Home > न्यूज़ > 28 साल तक नरेंद्र मोदी अयोध्या क्यों नहीं गए,क्या हैं तिरंगा रैली कनेक्शन  

28 साल तक नरेंद्र मोदी अयोध्या क्यों नहीं गए,क्या हैं तिरंगा रैली कनेक्शन  

28 साल तक नरेंद्र मोदी अयोध्या क्यों नहीं गए,क्या हैं तिरंगा रैली कनेक्शन  
X

मुंबई : पीएम नरेंद्र मोदी आज तक राम नगरी में क्यों नहीं गए? ये सवाल हर किसी के जहन मे होगा प्रधानमंत्री वाराणसी से सांसद है, वह वाराणसी भी जाते हैं, आस पास के शहरों में भी अपना दौरा करते है. यह भी सच है कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद से आज तक अयोध्या नहीं गए हैं लेकिन अब यह पहला मौका होगा की वह पांच अगस्त को रामलला के दर्शन करने राम नगरी पहुंचेंगे।

नरेंद्र मोदी 28 साल क्यों नहीं गए अयोध्या

1992 में मुरली मनोहर जोशी भाजपा के अध्यय थे उस समय तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष ने कश्मीर में फैलते आंतकवाद के मुंह पर चाटा मारने के लिए तिरंगा एकता रैली निकाली थी इस रैली में उस समय नरेंद्र मोदी बतौर संयोजक के रूप में शामिल हुए थे और सभी पड़ावों में से एक पड़ाव अयोध्या भी था, तब नरेंद्र मोदी ने रामलला के दर्शन करने के बाद कहा था कि अब वह तभी अयोध्या आएंगे जब राम मंदिर बनेगा। कन्याकुमारी से शुरू हुई यह तिंरगा एकता रैली लालचौक में तिरंगा फैहराने तक के लिए तय की गई थी।

https://youtu.be/lMTbV9qF7QE

वह दिन और आज का दिन, नरेंद्र मोदी आज तक कभी अयोध्या नहीं गए लेकिन उनका यह संकल्प अब पूरा होने जा रहा है पांच अगस्त को नरेंद्र मोदी राम मंदिर भूमि पूजा के लिए अयोध्या में होंगे पीएम मोदी का यह दृंद संकल्प और राम मंदिर को बनाने के लिए अटल रहने का निर्णय उन्होंने साबित कर दिया. और इसी के साथ ही पांच अगस्त को मोदी के राम नगरी में पहुंचने के बाद उन सभी लोगों के गिला शिकवा दूर हा जाएंगे जिनकी यह मांग थी कि पीएम मोदी आस पास के शहरों में आते हैं लेकिन यहां तक नहीं आते। 28 साल का यह लंबा वनवास मोदी अब समाप्त करने जा रहे हैं।

Updated : 4 Aug 2020 4:37 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top