Home > न्यूज़ > नागपुर पुलिस सिपाही ने होटल गार्ड को जड़ा तमाचा, नो पार्किंग को लेकर हुआ विवाद, वीडियो हो रहा वायरल

नागपुर पुलिस सिपाही ने होटल गार्ड को जड़ा तमाचा, नो पार्किंग को लेकर हुआ विवाद, वीडियो हो रहा वायरल

X

नागपुर पुलिस का यह वीडियो बड़ी ही तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है ,यह वीडियो नागपुर के सक्करदरा इलाके के तिरंगा चौक के पास का है। इस वीडियो में होटल का गार्ड नागपुर पुलिस के ट्रैफिक विभाग के सिपाही के साथ हाथापाई कर रहा है, जिसके बाद पुलिस सिपाही उस गार्ड को थप्पड़ जड़ देता है। बावजूद इसके गार्ड पुलिस के साथ हाथापाई करता हुआ नजर आता है, इस बीच पुलिस कर्मचारी वॉकी टॉकी से नजदीकी स्टेशन में इस बात की जानकारी देता है जबकि कई लोग इस पूरी घटना का वीडियो बना लेते हैं।

दरअसल यह पूरा मामला नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को लेकर शुरू हुआ था, नागपुर में इन दिनों नो पार्किंग से गाड़ियां उठाने का ठेका एक निजी कंपनी को दिया गया है। जो नागपुर शहर के 10 झोन में से 3 झोन पर काम कर रही है और बड़ी ही तेजी से नागपुर शहर के सड़कों के किनारे खड़ी नो पार्किंग में वाहनों को उठा रही है। निजी कंपनी को दिए गए इस कार्य में नागपुर पुलिस ट्रैफिक विभाग का एक पुलिसकर्मी होता टोइंग वेन तैनात रहता है। वही उसके साथ निजी कंपनी का ड्राइवर तीन से चार टोइंग वैन पर काम करने वाले लडके तैनात रहते हैं। यह सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को उठा लेते हैं, इसी दौरान यह घटना हुई नागपुर के तिरंगा चौक पर कई होटल है होटल के सामने सड़क किनारे कई गाड़ियां पार्क होती है। गाडी होटल मालिकों और ग्राहकों की होती है ज्यादातर जो अंदर रहते है और इनकी निगरानी करता है होटल के बाहर खडा सुरक्षा गार्ड। ऐसे में जब यहां पर नो पार्किंग जोन से उठाने वाली गाड़ी पहुंची, तो पुलिस से होटल का गार्ड विवाद करने लगा और पुलिस कर्मचारी ने थप्पड़ जड़ दिया और अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

फिलहाल इस पूरे मामले पर पर पुलिस ने क्या संज्ञान लिया क्या मामला दर्ज हुआ है इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इस वीडियो ने नागपुर नो पार्किंग में गाड़ियों की पार्किंग करने वालों को विस्मय में डाल दिया है और होटल मालिकों को भी कि होटल में आने वाले कार से ग्राहकों के लिए लिए वो या तो उचित प्रबंध करें या बोटल के सामने नो पार्किंग का बोर्ड लगाकर रखें।

Updated : 26 July 2022 8:21 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top