Home > न्यूज़ > गाय के दूध के 10 रुपये सब्सिडी की माँग को लेकर, आंदोलन की धमकी

गाय के दूध के 10 रुपये सब्सिडी की माँग को लेकर, आंदोलन की धमकी

गाय के दूध के 10 रुपये सब्सिडी की माँग को लेकर, आंदोलन की धमकी
X

नागपूर : भारतीय जनता पार्टी की ओर से नागपूर विभागीय आयुक्त को गाय के दूध के लिए प्रति लीटर 10 रुपये और दूध पाउडर के लिए 50 रुपये प्रति किलो की सब्सिडी की मांग के लिए निवेदन दिया गया साथ ही आयुक्त को एक दूध का पैकेट दिया गया और माँग की गई की सरपंच को छह महीने का एक्सटेंशन भी दिया जाए। भाजपा नेताओ ने 3 दिन का अल्टिमेटम दिया है साथ ही कहा कि अगर माँगे नहीं माने गई तो 1 अगस्त से राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा।

Updated : 20 July 2020 7:31 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top