Home > न्यूज़ > NCB के एक्शन पर नगमा का हमला, कंगना रनौत पर कैसी मेहरबानियां?

NCB के एक्शन पर नगमा का हमला, कंगना रनौत पर कैसी मेहरबानियां?

NCB के एक्शन पर नगमा का हमला, कंगना रनौत पर कैसी मेहरबानियां?
X

मुंबई। ड्रग्स कनेक्शन आने के बाद एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती समेत कईयों को गिरफ्तार किया है। रकुलप्रीत सिंह, सिमोन खंबाटा से लेकर, दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर तक को समन जारी किया गया है. इसी बीच बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में काम कर चुकी नगमा ने एनसीबी की कार्रवाई पर सवाल उठाया है.

कंगना रनौत पर सीधा हमला करते हुए नगमा ने एनसीबी की कार्रवाई पर सवाल किया है कि आखिर उन पर इतनी मेहरबानियां क्यों है? आखिर कंगना गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है? नगमा ने ट्वीट में लिखा, एनसीबी ने कंगना रनौत को क्यों समन नहीं किया जिन्होंने खुद ड्रग्स लेने की बात कुबूली है, जबकि वे वॉट्सऐप चैट के आधार पर दूसरी ऐक्ट्रेसस को समन कर सकते हैं? नगमा ने इस पूरे घटनाक्रम को हिपोक्रैटिक बताते हुए पूछा है कि क्या यही NCB की ड्यूटी है कि जानकारी मीडिया में लीक करे और सिर्फ टॉप भारतीय अभिनेत्रियों की छवि खराब करे.?

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर को समन भेजा है. जल्दी ही इनसे पूछताछ की जायेगी. दीपिका पादुकोण से 25 सितंबर को पूछताछ होगी जबकि 26 को सारा और श्रद्धा से पूछताछ होगी।

Updated : 24 Sept 2020 1:12 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top