Home > न्यूज़ > नदिया के मांझी रे मेरा दर्द न जाने कोय! 'नैया' पार लगाएंगे सोनू सूद

नदिया के मांझी रे मेरा दर्द न जाने कोय! 'नैया' पार लगाएंगे सोनू सूद

नदिया के मांझी रे मेरा दर्द न जाने कोय! नैया पार लगाएंगे सोनू सूद
X

मुंबई। लॉकडाउन में मदद के बाद अब बनारस के नाविक परिवारों की मदद के लिए आगे आए हैं। अनलॉक शुरू हुआ लेकिन पर्यटकों की कमी से कमाई का मौका नहीं मिला। वाराणसी या आसपास के जिलों से आने वाले लोग ही नाविकों का सहारा बने। इसी बीच गंगा में बाढ़ की वजह से जिला प्रशासन ने एक बार फ‍िर 15 सितंबर तक के लिए नौका संचालन बंद करा दिया। नाविकों की आजीविका बुरी तरह प्रभावित हो गई।

नाविकों की समस्‍या को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता दिव्‍यांशु उपाध्‍याय ने सोनू सूद को काशी के इन नाविकों के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी। दिव्‍यांशु ने लिखा था कि वाराणसी के 84 घाटों में 350 कश्ती चलाने वाले परिवार आज दाने-दाने के लिए तरस रहें हैं। इन 350 नाविक परिवारों की आप आख़री उम्मीद हो। गंगा में बाढ़ आने के कारण और मुश्किलें इनकी बढ़ गई है! इस पर सोनू सूद ने घंटे भर में जवाब दिया कि अब नाविकों के परिवार की जिम्‍मेदारी उनकी है। उन्‍होंने पोस्‍ट को शेयर करते हुए लिखा कि वाराणसी के घाटों के यह 350 परिवारों का कोई भी सदस्य आज के बाद भूखा नहीं सोएगा।

आज मदद पहुँच जाएगी। सोनू सूद इससे पहले वाराणसी के कई लोगों को मुंबई से सुरक्षित घर पहुंचा चुके हैं। सिर्फ यही नहीं बल्कि विदेश में फंसे पूर्वांचल के कई छात्रों को भी कोरोना संक्रमण काल में विमान से उनके घर सु‍रक्षित पहुंचा चुके हैं। सोनू ने एक ही दिन में मदद पहुंचाने का आश्‍वासन देकर काशी में नाविकों को मानो संजीवनी दी है। राशन पाकर खुशी से फूले नहीं समाए लोगों की तस्वीरों को दिव्याशु ने ट्वीट किया था। उस ट्वीट को भी मंगलवार को सोनू सूद ने रिट्वीट किया है।

सभी फिल्मों में बनाई पहचान
सोनू के नाम पर हैं कई हिट फिल्में सोनू सूद हिन्दी, पंजाबी और दक्षिण भारत की फिल्मों में काम करते हैं। सभी जगह उनकी अपनी पहचान है। खासतौर से विलेन के किरदारों में उनको ज्यादा शोहरत मिली है। दंबग फिल्म में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था। सोनू सूद ने इसके अलावा शहीदे-ए-आजम, युवा, जोधा अकबर, सिंह इज किंग, एक विवाह ऐसा भी, रमैया वस्तावैयया, आर राजकुमार, हैप्‍पी न्‍यू ईयर, गब्‍बर इज बैक जैसी फिल्मों में काम किया है।

Updated : 1 Sep 2020 12:23 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top