मेरे बेटे की हत्यारन रिया को तुरंत अरेस्ट किया जाए>k.k.singh
X
नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत केस में प्रवर्तन निदेशालय के चलते ड्रग्स इस्तेमाल का नया एंगल आ सामने आ गया है. मामले में जांच का सामना कर रहीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ अब ड्र्ग्स इस्तेमाल के खिलाफ जांच होने वाली है.
इस पर सुशांत के पिता कृष्ण कुमार सिंह का बयान आया है. उन्होंने रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बेटे को लंबे समय से जहर पिलाया जा रहा था. उन्होंने रिया को 'हत्यारी' तक कहा. केके सिंह ने कहा, 'रिया मेरे बेटे को लंबे समय से जहर पिला रही थी. वो हत्यारी है. जांच एजेंसी को चाहिए कि रिया और उसके सहयोगियों को अविलंब गिरफ्तार करे और उसे सजा दिलाएं।
मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा
मुंबई पुलिस की टीम गुरुवार को अचानक रिया के घर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को ईडी की चिट्ठी देने आए हैं। इससे पहले एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा था, "मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा है।
हमने पुलिस को बताया, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। जांच एजेंसियों से भी मदद मांगी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। मुंबई पुलिस से अपील है कि हमें सुरक्षा दें, ताकि जांच एजेंसियों को सहयोग कर सकें।"