Home > न्यूज़ > मेरी शान तिरंगा है...आजादी का जश्न

मेरी शान तिरंगा है...आजादी का जश्न

मेरी शान तिरंगा है...आजादी का जश्न
X

मुख्यमंत्री ने वर्षा बंगले में व राज्यपाल ने पुणे में किया ध्वजारोहण

मुंबई। देश ने शनिवार को आजादी की 74वीं वर्षगांठ मनाया। महाराष्ट्र में भी अलग-अलग शहरों से स्वतंत्रता दिवस मनाने की जानकारी सामने आईं हैं। हालांकि, कोरोना संक्रमण काल की वजह से इस बार का जश्न थोड़ा फीका नजर आ रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मातोश्री पर तिरंगा फहराकर आजादी का जश्न मनाया। इस दौरान एक छोटी सी परेड का आयोजन भी पुलिस टीम की ओर से किया गया। वर्षा बंगले पर आयोजित समारोह में इस बार कई कोविड योद्धाओं जैसे डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हुए।

समारोह के दौरान सीएम ने इन सभी को 'असली योद्धा' कहकर संबोधित किया। समारोह के दौरान सीएम ठाकरे ने कहा, "सरकार का लक्ष्य किसान को अपने पैरों पर खड़ा करना, गांवों और दूरदराज के क्षेत्रों में अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना एयर श्रमिकों के हितों को प्राथमिकता देना है।" इस दौरान सीएम ने 'जय जवान, जय किसान, जय कामगार' का नारा दिया।

डिप्टी सीएम अजीत पवार

प्रदेश के राज्यपाल भगत सिंह 'कोश्यारी' ने पुणे के विधान भवन पहुंच झंडा वंदन किया। इस दौरान प्रदेश के डिप्टी सीएम अजित पवार भी यहां मौजूद थे। इसके अलावा छगन भुजबल व महिला बाल विकास मंत्री यशोमति ठाकुर ने अमरावती में झंडावंदन किया।

महिला बाल विकास मंत्री यशोमति ठाकुर

कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल

Updated : 15 Aug 2020 8:28 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top