Home > न्यूज़ > मुंबईकरों पर कोरोना का सितंबर में इतना सितम

मुंबईकरों पर कोरोना का सितंबर में इतना सितम

मुंबईकरों पर कोरोना का सितंबर में इतना सितम
X

मुंबई। कोरोना ने सितम्बर में अधिक सितम ढाया है। COVID-19 के मामलों में 101% का इज़ाफ़ा हुआ है. 26 दिनों में 20 युवाओं की जान गयी है. वरिष्ठ डॉक्टर इसे सेकंड वेव मान रहे हैं. कोरोना के मामलों में सितम्बर महीने में यहां 101% की बढ़ोतरी हुई है. एक सितम्बर से 29 सितम्बर के बीच मुंबई ने कोरोना के 53,828 नए मामले देखे. तो पिछले महीने, 1 अगस्त से 28 अगस्त के बीच यहां 26,753 कोविड केसेस रिपोर्ट हुए थे। इस महीने में पिछले महीने की तुलना में 27,075 ज़्यादा मामले देखे गए. मतलब 101% का इज़ाफ़ा हुआ है.

मुंबई के बड़े अस्पतालों के वरिष्ठ डॉक्टर इसे सेकंड वेव मान रहे हैं. डॉ. फरहा ने कहा, ''सितम्बर में हमारे पास कोरोना केसेस में काफ़ी बढ़ोतरी हुई है. अगस्त से तुलना करेंगे तो इस महीने 30% से ज़्यादा मरीज एडमिट हुए हैं. जिस तरह से शहर में 104 % तक मामले ऊपर गए हैं, तो हम कह सकते हैं की ये सेकंड वेव है. अनलॉकिंग के दौरान एकदम से केसेस बढ़े हैं और इसे सेकंड वेव ऑफ कोविड इन्फ़ेक्शन कहा जा सकता है.'

डॉ. अनीता मैथ्यू ने कहा, ''यह हम भी देख रहें हैं कि हमारे पास जो अस्पताल के बेड्स हैं, वो पूरी तरह से भरे हैं. लगातार बेड्स के लिए मैसेज आ रहे हैं. जाहिर है एक महीने में मरीजों की तादाद काफी बढ़ गयी है. इस महीने में युवा मरीज़ भी बड़ी संख्या में संक्रमित हुए हैं. 2 सितम्बर से 28 सितम्बर के बीच 20 से 40 साल के उम्र वाले मरीज़ों में 34% का इज़ाफ़ा हुआ, 26 दिनों में कोविड के कारण 20 युवाओं की जान गयी है।

Updated : 30 Sept 2020 7:59 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top