Home > न्यूज़ > mumbai में आवाज से होगा कोविड-19 टेस्ट>आदित्य ठाकरे

mumbai में आवाज से होगा कोविड-19 टेस्ट>आदित्य ठाकरे

mumbai में आवाज से होगा कोविड-19 टेस्ट>आदित्य ठाकरे
X

मुंबई. देश में कोरोना वायरस के मामले 21 लाख से ज्यादा हो गए हैं. रविवार को देश में 64,399 हजार केस सामने आए जिसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या 2,153,010 हो गई. देश में सबसे ज्यादा मामले अब तक महाराष्ट्र में सामने आए हैं जहां संक्रमितों की संख्या पांच लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है।

लगातार बढ़ रहे मामलों पर जल्द काबू पाने के लिए महाराष्ट्र सरकार अब एक नई तकनीक का इस्तेमाल करने जा रही है. इस नई तकनीक के जरिए सिर्फ आवाज की मदद से ही कोविड-19 की जांच की जा सकेगी. शिवसेना नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.आदित्य ठाकरे ने ट्वीट किया, 'बीएमसी आवाज के सैंपल्स का इस्तेमाल करके आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-आधारित कोविड टेस्टिंग का एक परीक्षण करेगी।

ठाकरे ने आगे लिखा- जाहिर सी बात है कि आरटी-पीसीआर टेस्टिंग भी होती रहेगी, लेकिन वैश्विक स्तर पर जांची गई तकनीकें साबित करती हैं कि महामारी ने हमें हमारे स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे में तकनीक के इस्तेमाल से चीजों को अलग तरह से देखने और विकसित करने में मदद की है।

Updated : 9 Aug 2020 7:49 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top