मुंबई-पुणे-नागपुर से कोलकाता आने वाली फ्लाइटों पर 15 अगस्त तक रोक
Team MaxMaharashtra Hindi | 31 July 2020 1:31 PM IST
X
X
कोलकाता। पश्चिम बंगाल ने राजधानी दिल्ली सहित छह बड़े शहरों कोलकाता आने वाले विमानों पर रोक को 15 अगस्त तक लिए बढ़ा दिया है। इस फैसले के तहत दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, नागपुर और अहमदाबाद से विमानों के कोलकाता आने पर रोक है। इन बड़े शहरों में कोरोना वायरस के अधिक मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने 4 जुलाई से ही विमानों के आने पर प्रतिबंध लगा रखा है।
पश्चिम बंगाल में अभी कुल 19900 एक्टिव केस हैं, जबकि 46 हजार 256 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में कुल 1536 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, जिन शहरों से कोलकाता के लिए विमान सर्विस पर रोक है, उनमें भी कोरोना मरीजों की संख्या काफी अधिक है। महाराष्ट्र में अभी 1 लाख 48 हजार कोरोना मरीज हैं तो यहां 14 हजार 729 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, दिल्ली में अब 10743 एक्टिव केस ही हैं।
Updated : 31 July 2020 1:31 PM IST
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Max Maharashtra Hindi. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire