Home > Entertainment > सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस मे खुलेंगे कई राज! फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद से होगी पूछताछ !

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस मे खुलेंगे कई राज! फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद से होगी पूछताछ !

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस मे  खुलेंगे कई राज! फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद से होगी पूछताछ !
X

मुंबई :सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के बाद मुंबई पुलिस लगातार कई बड़े लोगों से पूछताछ कर चुकी है लेकिन अब मुंबई पुलिस ने 21 जुलाई को पूछताछ के लिए एक ऐसे शख्स को समन भेजा है जिससे सुशांत की आत्महत्या के कारण का शायद पता चल जाए । मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद को 21 जुलाई को पुलिस ठाणे पूछताछ के लिए बुलाया है। राजीव मसंद को बुलाने की सबसे बड़ी वजह ये है कि राजीव ने सुशांत सिंह राजपूत पर कई नेगेटिव आर्टिकल लिखे थे और सुशांत की कई फिल्मों को नेगेटिव रेटिंग भी दी थी । अब ये रेटिंग राजीव मसंद ने किसके कहने पर दी और नेगेटिव आर्टिकल किसके कहने पर लिखे ,साथ ही मुंबई पुलिस ये भी पूछताछ करेगी कि सुशांत के खिलाफ लिखे गए आर्टिकल मे जो आरोप सुशांत पर लगाए गए उसमे कितनी सच्चाई है। साफ तौर से पता चलता है की सुशांत को जानबूझकर कुछ लोग इंडस्ट्री मे बदनाम करने की कोशिश कर रहे थे बस किन लोगों की इशारे पर ये काम हो रहा था इसका पता पुलिस लगाने की कोशिश मे लगी है।

Updated : 21 July 2020 7:21 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top