Home > न्यूज़ > कोरोना को रोकने के लिए मुंबई पुलिस सख्त, धारा 144 लागू

कोरोना को रोकने के लिए मुंबई पुलिस सख्त, धारा 144 लागू

कोरोना को रोकने के लिए मुंबई पुलिस सख्त, धारा 144 लागू
X

मुंबई। कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मुंबई पुलिस ने नए प्रतिबंध लगाए हैं। लोगों की आवाजाही और जमा होने पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने शहर में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी है. ये प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं और आगामी 30 सितंबर तक बने रहेंगे. इस दौरान पुलिस ने सिर्फ अतिआवश्यक काम और इमरजेंसी में ही बाहर निकलने की छूट दे रखी है.

इससे पहले अप्रैल और मई महीने में कोरोना के कहर के बाद जून-जुलाई में मुंबई को महामारी से थोड़ी राहत मिलनी शुरू हो गई थी. लेकिन अब एक बार फिर से नए मामलों में तेजी आई है. पूरे महाराष्ट्र राज्य में 24 घंटे के भीतर रिकॉर्ड 23 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. गौरतलब है कि महाराष्ट्र देश में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्य है. अकेले महाराष्ट्र में महामारी के 11,21,221 केस सामने आ चुके हैं।

https://youtu.be/h3D2t9UwTtw

Updated : 17 Sept 2020 8:30 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top