Home > Entertainment > सुशांत की एक्स मैनेजर दिशा की आत्महत्या की फ़ाइल मुंबई पुलिस ने की डिलीट ?

सुशांत की एक्स मैनेजर दिशा की आत्महत्या की फ़ाइल मुंबई पुलिस ने की डिलीट ?

सुशांत की एक्स मैनेजर दिशा की आत्महत्या की फ़ाइल मुंबई पुलिस ने की डिलीट ?
X

मुंबई : सुशांत की आत्महत्या की गुत्थी सुझाने के लिए बिहार पुलिस दिन रात एक करने मे लगी है. बिहार पुलिस ने सुशांत की आत्महत्या मामले मे रिया और सुशांत के बीच किस तरह के संबंध थे इन सभी बातों का जांच के जरिए खुलासा तो कर दिया लेकिन अब सुशांत की आत्महत्या के तार सुशांत की एक्स मैनेजर दिशा सालियन की आत्महत्या से भी जुडते हुए नजर आ रहे है.बिहार पुलिस दिशा सालियन की आत्महत्या का कारण जानने के लिए मालवणी पुलिस थाने गई थी जब बिहार पुलिस ने मुंबई पुलिस से दिशा सालियन की आत्महत्या से जुड़े सबूत मांगे तो मालवणी पुलिस ने कहा की दिशा सालियन का फ़ोल्डर अनजाने मे डिलीट हो गया हैं और वो दोबारा मिलन मुश्किल हैं. मुंबई पुलिस ने दिशा का लैपटॉप भी देने से मना कर दिया।

दिशा का सुशांत से क्या संबंध

दिशा सुशांत की पूर्व सेक्रेटरी थी. वो एक ऐसी कंपनी में काम करती थी जो सेलिब्रिटीज़ के काम देखा करती थी. रिया के जरिए उस कंपनी ने दिशा को सुशांत का मैनेजर बना कर भेजा था. मगर बाद में किसी वजह से दिशा ने वो कंपनी छोड़ दी. दिशा ने आठ जून को मलाड के जनकल्याण नगर में 14वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली थी।

दिशा की मौत के बाद रिया ने सुशांत का घर क्यों छोड़ा

दिशा से सुशांत को मिलाने वाली रिया ही थी लेकिन मैनेजर होने के नाते दिशा सुशांत के अच्छी दोस्त भी बन गई , जिस दिन दिशा ने आत्महत्या की उसी दिन रिया चक्रवर्ती सुशांत के घर से सारा सामान लेकर चली गई थी और सुशांत का नंबर ब्लॉक कर दिया था. रिया ने ऐसा क्यों किया इसके पीछे भी जरूर कोई वजह हो सकती हैं जिसका जवाब रिया को देना तो होगा ही।

दिशा की मौत से सुशांत के डरने की वजह

दिशा की मौत की खबर के बाद से ही सुशांत काफी डर गया, सुशांत ने अपनी बहन से भी खुलकर बातें की और बताया की रिया उसे छोड़ कर चली गई है और नंबर भी ब्लॉक कर दिया हैं.सुशांत की आँखों मे डर देख सुशांत की बहन तीन दिन तक सुशांत के साथ रही लेकिन सुशांत दिशा की मौत से डरा क्यों इसकी एक वजह ये हो सकती हैं कि दिशा ने आत्महत्या करने की वजह शायद सुशांत को बताई हो जिसके बाद सुशांत को लगा की पुलिस कही उससे पूछताछ ना करे.

Updated : 2 Aug 2020 8:40 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top