Home > न्यूज़ > फोर्ट में इमारत गिरी; 2 की गई जान, कईयों के फंसे होने की आशंका, सीएम उद्धव ठाकरे घटनास्थल पर

फोर्ट में इमारत गिरी; 2 की गई जान, कईयों के फंसे होने की आशंका, सीएम उद्धव ठाकरे घटनास्थल पर

फोर्ट में इमारत गिरी; 2 की गई जान, कईयों के फंसे होने की आशंका, सीएम उद्धव ठाकरे घटनास्थल पर
X

मुंबई में जारी भारी बारिश के बीच गुरुवार को फोर्ट इलाके में 6 मंजिला इमारत गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 10 से 15 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। सीएम उद्धव ठाकरे मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य का जायजा लिया। इससे पहले, गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाण भी मौके पर पहुंचे।हादसे के बाद दमकल विभाग के 50 से ज्यादा कर्मचारी मलबा हटाने का काम कर रहे हैं। घटना लकी हाउस के पास भानुशाली बिल्डिंग में शाम करीब 4.43 बजे घटी। 8 दमकल गाड़ियों और एक बचाव वैन को घटनास्थल पर भेजा गया है और मलबे को हटाया जा रहा है।हादसे के बाद बीएमसी आयुक्त इकबाल सिंह चहल भी पहुंचे। फोर्ट रोड का यह इलाका बेहद भीड़भाड़ वाला है। ऐसे में दमकल की गाड़ियों को यहां पहुंचने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंची मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा है कि इस दुर्घटना के लिए मकान मालिक जिम्मेदार है और उस पर केस दर्ज किया जाएगा। इस इमारत को खतरनाक की श्रेणी में घोषित कर इसके मालिक को कुछ दिन पहले बीएमसी ने नोटिस दिया था। मौके पर पहुंचे गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाण ने इस पूरे मामले की जांच का आदेश दिया है।

इससे पहले दिन में मलाड इलाके में अब्दुल हमीद मार्ग पर एक दो मंजिला चॉल गिर गई थी। इसमें से एक व्यक्ति जख्मी हो गया था।

Updated : 17 July 2020 11:50 PM GMT
Next Story
Share it
Top