बेस्ट द्वारा भेजे गए डिस्कनेक्शन नोटिस के खिलाफ बीजेपी का तीव्र आंदोलन
Team MaxMaharashtra Hindi | 24 July 2020 12:54 AM IST
X
X
मुंबई : मुम्बई के कोलाबा बेस्ट भवन में बीजेपी ने बेस्ट द्वारा भेजे गए डिस्कनेक्शन नोटिस के खिलाफ तीव्र आंदोलन किया । इस आंदोलन में भाजपा मुम्बई अध्यक्ष मंगलप्रभात लोढा और स्थानीय बीजेपी विधायक राहुल नार्वेकर भी मौजूद थे इस आंदोलन के जरिये मुंबई भाजपा ने मध्यम वर्ग के सम्मान में पूर्ण रूप से उनके साथ है और कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है यह संदेश देने की कोशिश की साथ ही यह भी कहा कि यह डिस्कनेक्शन नोटिस जब तक वापस नहीं लिया जाता, तब तक बीजेपी आंदोलन करती रहेगी । लेकिन इस आंदोलन की खास बात यह रही कि पूरे मुम्बई शहर में अदानी की और सब लोगो को मनमानी लाइट बिल भेजे गए लेकिन अदानी के खिलाफ भाजपा सड़को पर नही उतरी क्योंकि सभी को पता है कि अदानी के साथ बीजेपी के किस तरह की संबंध है ।
Updated : 24 July 2020 12:54 AM IST
Tags: Adani astrology Best Bjp mumbai bollywood entertainment hindi khabar hindi news hindi news online Lodha max maharashtra hindi maxmaharashtra hindi Protest Rahulnarvekar social media कोलाबा ताज़ा समाचार ब्रेकिंग न्यूज़ वीडियो हिंदी समाचार
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Max Maharashtra Hindi. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire