Home > न्यूज़ > मुंबई-बिहार पुलिस में ठनी, डीजीपी बोले- न पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट बताई, न CCTV फुटेज

मुंबई-बिहार पुलिस में ठनी, डीजीपी बोले- न पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट बताई, न CCTV फुटेज

मुंबई-बिहार पुलिस में ठनी, डीजीपी बोले- न पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट बताई, न CCTV फुटेज
X

पटना/मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस को लेकर बिहार और मुंबई पुलिस के बीच टकराव जारी है। डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मुंबई पुलिस इस मामले में सहयोग नहीं कर रही है। उन्होंने न तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट हमें सौंपी, न सीसीटीवी फुटेज और न ही कोई सूचनाएं, जो अब तक जांच के दौरान सामने आईं।

सुशांत केस बड़ी मिस्ट्री हो गई है। इससे पर्दा उठना चाहिए। इस मामले की सच्चाई जल्द सामने आनी चाहिए। बिहार पुलिस जांच के लिए सक्षम है। परिवार के लोग चाहते हैं तो सीबीआई जांच के लिए आवेदन दें। इस मामले में जिन्हें आरोपी बनाया गया है, वे भागते फिर रहे हैं। बिहार पुलिस इतनी आसानी से केस को नहीं जाने देगी।

सच्चाई सामने लाकर रहेंगे। गौरतलब है कि 14 जून को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। सुशांत के परिवार वालों ने 28 जुलाई को पटना के राजीव नगर थाने में गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। चार अधिकारी जांच के लिए मुंबई गए हैं और वहां की लोकल पुलिस के साथ मिलकर मामले की जांच कर रहे हैं।

Updated : 2 Aug 2020 1:36 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top