मुकेश अंबानी हर घंटे कमा रहे 90 करोड़
X
मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी हर घंटे 90 करोड़ रुपए कमा रहे हैं और वह भी तब जब कोरोना महामरी की वजह से आर्थिक गतिविधियां लगभग बंद रही थीं. बता दें कि यह जानकारी हुरुन इंडिया और आईआईएफएल वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड ने जारी रिपोर्ट में दी है.
हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2020 (Hurun India Rich list)के अनुसार, मार्च लॉकडाउन के बाद से मुकेश अंबानी पिछले 6 महीने से हर घंटे 90 करोड़ रुपए कमा रहे हैं। हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में मुकेश अंबानी ने 9 वर्ष से सबसे अमीर भारतीय का खिताब बरकरार रखा है. ताजा जानकारी के मुताबिक उनकी संपत्ति 2,77,000 करोड़ रुपये बढ़कर 6,58,000 करोड़ रुपये हो गई है. मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप 5 धनकुबेरों में जगह पाने वाले एकमात्र भारतीय हैं.
वर्तमान में अंबानी एशिया का सबसे अमीर व्यक्ति और दुनिया का चौथा सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2020 (Hurun India Rich list) में देश के ऐसे अमीर शामिल हैं जिनकी संपत्ति 31 अगस्त, 2020 तक 1000 करोड़ रुपये या उससे अधिक थी।