Home > न्यूज़ > INDvsSL : श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलने के बाद भावुक हुए मोहम्मद शमी

INDvsSL : श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलने के बाद भावुक हुए मोहम्मद शमी

INDvsSL :   श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलने के बाद भावुक हुए मोहम्मद शमी
X

World Cup 2023

मुबंई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत बनाब श्रीलंका (INDvsSL) के खिलाफ वनडे वर्ल्ड मैच खेला गया |तेज गेंदबाज शमी ने वनडे इंटरनेशनल में चौथी बार पांच विकेट लेकर एक और गेंदबाजी रिकॉर्ड तोड़ा, जिससे रोहित शर्मा (Rohit Sharma ) की टीम भारत (India) ने मुंबई में श्रीलंका ( Sri Lanka ) को 302 रन से हरा दिया। इससे पहले भी भारत (India) ने जनवरी 2023 में श्रीलंका ( Sri Lanka ) को 317 रन से हराया था |

वनडे वर्ल्ड २०२३ (World Cup 2023 )की भारत (India) की लगातार यह सातवीं जीत है और इसी जीत के साथ भारत (India) अब 2023 के सेमीफाइनल में जगह भी बना ली है | तो, वही श्रीलंका

( Sri Lanka )की इस हार के बाद सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है | भारतीय गेंदबाज़ जहीर खान (Zaheer Khan ) और जवागल श्रीनाथ (Javagal Srinath) को पछाड़कर तेज गेंदबाज शमी वनडे वर्ल्ड कप (World Cup ) में भारत (India) के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।

Updated : 3 Nov 2023 9:02 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top