Home > न्यूज़ > यूपी में गैंगरेप की घटना का जिम्मेदार मोदी-योगी का गुंडाराज है: एकनाथ गायकवाड

यूपी में गैंगरेप की घटना का जिम्मेदार मोदी-योगी का गुंडाराज है: एकनाथ गायकवाड

यूपी में गैंगरेप की घटना का जिम्मेदार मोदी-योगी का गुंडाराज है: एकनाथ गायकवाड
X

मुंबई। उत्तर प्रदेश में हुई गैंगरेप जैसी दरिंदगी का जिम्मेदार पीएम नरेंद्र मोदी व उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गुंडाराज सरकार जबाबदार है। यह इनका पाप है और अपने पाप को छुपाने के लिए यह लोग पुलिस को मोहरा बना रहे हैं।

इस तरह का तीखा हमला मुंबई काँग्रेस के अध्यक्ष एकनाथ गायकवाड ने पीएम नरेंद्र मोदी व उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ पर बोला है। 2 अक्टूबर को मुंबई काँग्रेस की ओर से केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए किसानों के विरोध में कृषी बिल के विरोध में, सरकारी संस्था का निजीकरण करने व बेरोजगारी के विरोध, साथ ही उत्तरप्रदेश में हाथरस-बलरामपुर में लड़की के साथ हुए सामूहिक बलात्कार के विरोध में 'मूक धरना का आंदोलन' किया गया।

इस मौके पर एकनाथ गायकवाड के साथ आमदार अमीन पटेल, माजी मंत्री चंद्रकांत हंडोरे, उपाध्यक्ष मधू चव्हाण, विधायक भाई जगताप, चरणसिंग सप्रा व वीरेंद्र बक्षी, संदीप शुक्ला, राजेश भाई ठक्कर, भावना जैन, मुंबई महिला काँग्रेस की अध्यक्षा अजंता यादव, आदि मौजूद थे।

Updated : 2 Oct 2020 6:00 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top