Home > न्यूज़ > राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री को भेजा चेतावनी भरा पत्र, बिजली बिल में जनता को तुरंत छूट दें अन्यथा...

राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री को भेजा चेतावनी भरा पत्र, बिजली बिल में जनता को तुरंत छूट दें अन्यथा...

राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री को भेजा चेतावनी भरा पत्र, बिजली बिल में जनता को तुरंत छूट दें अन्यथा...
X

मुंबई। जबसे लॉकडाउन शुरू हुआ है तभी से बिजली कंपनियां मनमानी लाईट बिल भेज रही हैं। जिसकी आम जनता की ओर से लगातार शिकायते आ रही हैं। अब जनता की शिकायत को दूर करने का जिम्मा मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने ले लिया है। राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है और कहा है कि बिजली कंपनियां मनमाना लाइट बिल भेज रही हैं और इन बिजली बिल कंपनियों के मनमानी बिल पर तुरंत लगाम लगानी चाहिए।

कोरोना की इस लड़ाई के चलते राज्य सरकार एक महत्वपूर्ण मुद्दे पर ध्यान नहीं दे रही है। लगता है बिजली बिल की समस्या की आवाज सरकार के पास पहुंची नहीं है, इसलिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना इस विषय पर सरकार का ध्यान केंद्रित करना चाहती है। प्रायवेट बिजली कंपनियां हो या महावितरण या फिर बेस्ट हो सभी ने राज्य की जनता को जबरदस्त शॉक दिया है और मनमाना बिल भेजा है और अंदाजा बिल भेजकर लूट मचा रखी है. लॉकडाउन के चलते कई कारखाने,ऑफिस दुकाने भी 3 महीने बंद थे तब भी उन्हे अंदाजा बिल भेजा गया. कोरोना की गंभीर परिस्थिति में राज्य की जनता सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रही और भविष्य मे भी खड़ी रहेगी, लेकिन इस तरह के मुद्दों पर आम जनता के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना चुप बैठी रहेगी, ऐसी गलतफहमी में सरकार ना रहे।

राज्य सरकार को रेवेन्यू की जरूरत है ये सभी को पता है लेकिन जनता की जेब मे छेद करना ये रास्ता नहीं है इसलिए इस विषय मे मुख्यमंत्री महोदय तुरंत ध्यान दे और बिजली बिल मे ग्राहकों को जल्द से जल्द छूट दे और किसी भी प्रकार से भविष्य मे बिल की वसूल करने की कोशिश ना करे. सरकार महावितरण, बेस्ट जैसी सरकारी कंपनियों को तुरंत आदेश दे और प्राइवेट बिजली कंपनियों को कड़क शब्दों मे समझाए नहीं तो, प्राइवेट कंपनियों को हमे झटका देना होगा। #वीजआकारणी #महावितरण #टाळेबंदी #कोरोनामहासाथ #MahaVitaran #electricitybill #Lockdown #CoronaCrisis #MahaVitaran #electricitybill #Lockdown #CoronaCrisis #CMOMaharashtra

Updated : 28 July 2020 1:41 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top