Home > न्यूज़ > मंत्री यशोमती ठाकुर ने सीएम उद्धव ठाकरे को लिखा पत्र, महिलाओं के लिए शुरू करें विशेष बस सेवा

मंत्री यशोमती ठाकुर ने सीएम उद्धव ठाकरे को लिखा पत्र, महिलाओं के लिए शुरू करें विशेष बस सेवा

मंत्री यशोमती ठाकुर ने सीएम उद्धव ठाकरे  को लिखा पत्र, महिलाओं के लिए शुरू करें विशेष बस सेवा
X

मुंबई। मुंबई में लोकल रेलवे की सुविधा न होने से नौकरी पर आने जाने वाले लोगों को काफी तकलीफें हो रही हैं। यात्रा में हो रही कठिनाइयों को लेकर विशेषकर महिलाओं के लिए विशेष बस सेवा व अन्य कर्मचारियों के प्रवास के लिए अतिरिक्त बस सेवा उपलब्ध कराने की मांग महिला व बाल विकास मंत्री ॲड. यशोमती ठाकुर ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की है।

उन्होंने एक पत्र सीएम को लिखकर यह मांग की है। केंद्र शासन ने रेल्वे का प्रवास करने के लिए क्यू-आर कोड सहित पासेस की सुविधा उपलब्ध की है. जिसका बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारियों को क्यू-आर कोड पासेस उपलब्ध नहीं हुआ है। बस के प्रवास से दररोज 2 घंटे बस का इंतजार सहित बस उपलब्ध न होने पर यात्रियों 2-3 घंटे प्रवास बस से करना पड़ता है।

मुंबई में बस से आने-जाने में खूब परेशानी हो रही है। बस में बढ़ती भीड़ को देखते हुए महिलाओं के लिए विशेष बस सेवा व शासकीय, निजी कर्मचारियों के लिए अतिरिक्त बस सेवा उपलब्ध करने की मांग ॲड. यशोमती ठाकुर ने की है।

Updated : 15 Sep 2020 12:42 PM GMT
Next Story
Share it
Top