Home > न्यूज़ > बलरामपुर में रेप को 'छोटी घटना' बताकर फंसे मंत्री, भाजपा बोली इन्हें हटाओ

बलरामपुर में रेप को 'छोटी घटना' बताकर फंसे मंत्री, भाजपा बोली इन्हें हटाओ

बलरामपुर में रेप को छोटी घटना बताकर फंसे मंत्री, भाजपा बोली इन्हें हटाओ
X

रायपुर। Hathras Gang Rape Case को लेकर लोगों में गुस्सा है। कई राज्यों में इंसाफ की मांग को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों व अन्य राज्यों से भी रेप की घटनाएं सामने आई हैं. छत्तीसगढ़ के Balrampur Rape Case में भी एक 14 साल की लड़की से रेप का मामला सामने आया है। अब कांग्रेस की किरकिरी हो रही है.

भूपेश बघेल सरकार (Chhattisgarh Govt) में श्रम मंत्री Shiv Kumar Dahariya ने हाथरस कांड से तुलना करते हुए इस रेप की घटना को 'छोटी घटना' बताया है. मंत्री के बयान से जाहिर है कि किसी पत्रकार ने उनसे बलरामपुर में नाबालिग से रेप की घटना को लेकर सवाल किया और फिर जवाब में वह कहते हैं, 'हमारे यहां जो घटना हुई, वो इस तरह की घटना नहीं है. इतनी बड़ी घटना हुई है हाथरस में, रमन सिंह जी ट्वीट क्यों नहीं कर रहे हैं.

रमन सिंह जी की जुबान क्यों बंद है. उनको ये जवाब देना चाहिए कि हाथरस में जो घटना हुई, क्या वो अच्छा हुआ है. उसके लिए वो ट्वीट नहीं कर रहे हैं. एक छोटी घटना कोई हो गई बलरामपुर में यहां, छत्तीसगढ़ में. वो सिर्फ छत्तीसगढ़ सरकार की आलोचना के सिवा कोई दूसरा काम नहीं कर रहे हैं.'सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. विपक्षी दल शिवकुमार डहरिया के बयान पर उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. बीजेपी की राज्य इकाई ने कांग्रेस सरकार से डहरिया को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की है। बलरामपुर में एक 14 साल की लड़की को नशीला पदार्थ देकर उसका रेप किया गया. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Updated : 4 Oct 2020 2:17 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top