Home > न्यूज़ > हाथरस में मेधा पाटकर, योगी सरकार पर उठाए सवाल

हाथरस में मेधा पाटकर, योगी सरकार पर उठाए सवाल

हाथरस में मेधा पाटकर, योगी सरकार पर उठाए सवाल
X

हाथरस। सामाजिक कार्यकर्ता Medha Patkar उत्तर प्रदेश के Hathreas में लड़की के गैंगरेप और हत्या के मामले में पीड़ित लड़की के परिवार से मिलने के लिए पहुंचीं. उन्होंने परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. पाटकर ने योगी सरकार और पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए. मेधा पाटकर ने कहा कि पीड़िता का परिवार बेटी की मौत पर झूठे बयान नहीं दे सकता. पीड़िता के परिवार को आज तक पीएम रिपोर्ट क्यों नहीं दी गई?

उसे दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ले जाना था तो सफदरजंग अस्पताल क्यों ले गए? मेधा पाटकर ने मेडिकल जांच पर भी उत्तर प्रदेश सरकार को घेरा. उन्होंने डीएम की कार्यवाही को लेकर भी सवाल खड़े किए. डीएम का कर्तव्य क्या है, वो पूरा करना चाहिए था. सरकार की भी नैतिक जिम्मेदारी बनती थी. दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस मामले को लेकर विपक्षी नेताओं पर निशाना साधा है. चुनावी शंखनाद करते हुए उन्होंने कहा कि जाति-मजहब के नाम पर समाज में दरार पैदा करने वालों को जनता उपचुनाव में जवाब देगी।

Updated : 9 Oct 2020 3:16 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top