Home > न्यूज़ > रेलवे स्टेशनों पर मशीन से मिलेंगे मास्क-सैनिटाइजर

रेलवे स्टेशनों पर मशीन से मिलेंगे मास्क-सैनिटाइजर

रेलवे स्टेशनों पर मशीन से मिलेंगे मास्क-सैनिटाइजर
X

कुर्ला, दादर सीएसटीएम स्टेशन पर लगाए जाएंगे

मुंबई। कोरोना के प्रकोप को देखते हुए मध्य रेलवे अपने रेलवे स्टेशन पर ऐसी मशीनें लगाने जा रहा है जिससे यात्री कभी भी मास्क और सैनिटाइजर प्राप्त कर सकेंगे। फिलहाल ये हेल्थ एटीएम मुंबई सीएसटीएम, एलटीटी कुर्ला व दादर स्टेशन पर लगाए जाएंगे। मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि मध्य रेलवे प्रिवेंटिव कियोस्क यानि की एक स्वचालित वेंडिंग मशीन लांच कर रहा है। जिससे ट्रिपल प्लाई मास्क, हैंड सेनिटाइजर और हैंड ग्लव्स मिल सकेंगे। इसके अलावा मुंबई मंडल ने यात्री सामान को सैनिटाइज करने की सुविधा प्रदान करने की योजना बनाई है, जिससे यात्रियों को यात्रा के सभी क्षेत्रों में सुरक्षा प्रदान की जा सके। यात्रियों की स्वास्थ्य जांच के लिए मुंबई मंडल ने कल्याण, ठाणे और लोकमान्य तिलक टर्मिनस में हेल्थ एवीएम कियोस्क लगाए जाएंगे। मुबंई के 12 उपनगरीय स्टेशनों यानी छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, वडाला रोड, चेंबूर, पनवेल, दादर, कुर्ला, घाटकोपर, विक्रोली, भांडुप, मुलुंड, डोंबिवली और बदलापुर स्टेशनों में हेल्थ एटीएम की स्थापना के लिए ई-टेंडर मंगाए गए हैं। इससे यात्रियों को 16 से 18 प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा मिल सकेगी। जिनमें रक्तचाप, रक्त शर्करा, बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) और अन्य स्वास्थ्य मीट्रिक शामिल हैं। बेसिक स्क्रीनिंग के लिए मात्रा 50 रुपये और हीमोग्लोबिन और ब्लड शुगर के अलावा 18 अन्य पैरामीटर के लिए 100 रुपए शुल्क देना होगा।

Updated : 20 July 2020 9:04 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top