Home > न्यूज़ > मनपा का कंगना के ऑफिस पर रेड, अभिनेत्री बोली- टूट सकता है मेरा सपना, मंत्री बोले- ये भाजपा की पोपट है

मनपा का कंगना के ऑफिस पर रेड, अभिनेत्री बोली- टूट सकता है मेरा सपना, मंत्री बोले- ये भाजपा की पोपट है

मनपा का कंगना के ऑफिस पर रेड, अभिनेत्री बोली- टूट सकता है मेरा सपना, मंत्री बोले- ये भाजपा की पोपट है
X

मुंबई। सोमवार की दोपहर को कंगना के मुंबई स्थित दफ्तर पर बीएमसी ने रेड डाली। अभिनेत्री ने खुद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। अभिनेत्री ने मनपा की इस रेड को बदले की कार्रवाई बताया है। कंगना के खिलाफ महाराष्ट्र नेताओं की बयानबाजी जारी है।

सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मंत्री विजय वडेट्टीवार ने उन्हें भाजपा का पोपट (तोता) करार देते हुए कहा कि उनके मुंबई आने पर जनता उन्हें खुद ही सबक सिखाएगी। कंगना भाजपा की भाषा बोलती हैं। जिस महिला ने मुंबई पुलिस की कार्यक्षमता पर सवाल उठाया, मुंबई की तुलना 'पीओके' से की उसको भाजपा सुरक्षा दे रही है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

कंगना ने ट्विटर पर लिखा, 'ये मुंबई में मणिकर्णिका फिल्म्स का ऑफिस है, जिसे मैंने पंद्रह साल मेहनत करके कमाया है। मेरा जिंदगी में एक ही सपना था मैं जब भी फिल्म निर्माता बनूं, मेरा अपना खुद का ऑफिस हो, मगर लगता है ये सपना टूटने का वक्त आ गया है, आज वहां अचानक बीएमसी के कुछ लोग आए हैं।'

कंगना ने इस बारे में एक के बाद एक तीन ट्वीट किए। उन्होंने लिखा- बीएमसी के लोग जबरन ऑफिस में घुस आए और जांच करने लगे। कंगना ने आशंका जताई कि कल उनका ऑफिस तोड़ा जा सकता है।

https://youtu.be/R7SKM4UytCQ

Updated : 7 Sept 2020 5:29 PM IST
Next Story
Share it
Top