Home > न्यूज़ > सीएए को लेकर मनोज तीवारी ने किया केजरिवाल पर कटाक्ष

सीएए को लेकर मनोज तीवारी ने किया केजरिवाल पर कटाक्ष

सीएए को लेकर मनोज तीवारी ने किया केजरिवाल पर कटाक्ष
X

देश में सीएए को लेकर विवाद बढता जा रहां है, विपक्षी नेता इस कानून का विरोध कर रहें है, जैसे की दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एक विडियो जारी कर सीएए को लेकर कई खामिया गिनाई है। वैसे केरल,तमिलनाडु और पक्षिम बंगाल ने पहले ही अपने राज्य में सीएए लागू नहीं करने की बात कहीं है।

वहीं अरविंद केजरीवाल के टिप्पणी के बाद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सीएए का विरोध करके अरविंद केजरीवाल ने साबित कर दिया है कि वह हिंदुओं, सिखों, ईसाइयों, बौद्धों, जैनियों और पारसियों के बहुत बड़े दुश्मन हैं. सीएए कानून का मतलब है नागरिकता देना. शरणार्थियों को केजरीवाल की तरह 'राज महल' नहीं मिलेगा. उन्हें बस पीएम आवास योजना के तहत रहने के लिए अपना घर मिलेगा. यह उनका अधिकार है. सीएए के खिलाफ अरविंद केजरीवाल झूठ और नफरत फैला रहे हैं. इसी के बाद आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर भारत में रह रहें शरणार्थीयों ने विरोध प्रदर्शन किया।

Updated : 14 March 2024 3:14 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top