मनोज तिवारी ने जिया हो बिहार के लाला गीत गाकर जनता को झुमाया
X
भोजपुर। भाजपा नेता, भोजपुरी अभिनेता व गायक तथा सांसद मनोज तिवारी आरा के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के कारनामेपुर में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे.इस दौरान भोजपुरिया रंग में लोगों से मुखातिब होते हुए सांसद सह अभिनेता मनोज तिवारी ने कहा कि इस बार लड़ाई बिहार को आबाद और बर्बाद करनेवालों के बीच है. हाथी घूमे गांव गांव, जेकर हाथी ओकरे नाम. बिहार बड़ी मुश्किल से खड़ा हुआ है. बिहार की किस्मत की लड़ाई है.
मनोज तिवारी ने कहा कि बिहार में विपक्षी समाज को बांटने में लगे हैं. माले यानी टुकड़े गैंग के हिस्से है, जो देश के विभाजन की बातें करते हैं. लेकिन, हम लोगों को एक जुट रहना ही होगा. सभा को संबोधित करने के दौरान मनोज तिवारी ने जिया हो बिहार के लाला, जिया तू हजार साला गीत गया. वहीं, नवरात्र के पहले दिन को देखते हुए देवी गीत भी गया और लोगों ने भी उनका साथ दिया. उनके गाने पर लोगों ने खूब नारे लगाये.सांसद मनोज तिवारी ने कहा, एनडीए भरोसा का नाम है, जिसमें अपराधियों का खैर नहीं जानता का ही राज कायम रहेगा।