मनीषा जयस्वार मर्डर केस की गुत्थी सुलझी, होने वाले पति ने की थी अवैध संबंधो की चलते हत्या
कांदिवली से हत्या करने के बाद फरार आरोपी को पुलिस ने मानखुर्द रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार,
X
मुंबई: मलाड पूर्व के कुरार पुलिस स्टेशन की हद में कांदिवली पूर्व क्रांति नगर इलाके में एक मनीषा जयस्वार नामक (25) वर्षीय महिला की गला रेतकर हत्या। हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गया, मनीषा भाड़े के मकान में अपने मौसेरे भाई के साथ रहती थी। मनीषा का मौसेरा भाई शराब का आदि है हत्या की वारदात के दौरान वह घर पर आया था और उसने ही हत्या की बात आसपास और पुलिस को बतायी। फिलहाल पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए अपनी पुलिस स्टेशन लेकर आए, कि हत्या की असली वजह क्या है इसकी जानकारी किसी को नहीं थी। लेकिन पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया और हत्या की गुत्य़ी को 12 घंटे के सुलझाकर असली अपराधी को हथकडी पहनाकर सलाखों के पीछे कर दिया। हत्या कोई और नहीं बल्कि मृतका का होने वाला पति ही था दोनों के बीच काफी समय से प्रेम संबंध थाऔर कुछ महीनों में दोनों की शादी होने वाली थी।
कुरार विलेज पुलिस के मुताबिक मृतक मनीषा का मौसेरा भाई सुरेश कुमार रामलाल गौतम (38) ने पुलिस को शिकायत दी कि उसकी बहन की किसी ने गला काटकर हत्या कर दी है वो घर में खून से लथपथ पड़ी है।मामले की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है मामले की गंभीरता पूर्वक जांच की जा रही है। कुरार विलेज पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए तीन पुलिस स्टेशनों के डिटेक्शन अफसरों की एक टीम बनाई और मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने की योजना तैयार कर उसको पकड़ने के लिए आदेश दिया। अपराध करने यानी हत्या की घटना के बाद आरोपी ने कोई सुराग घटनास्थल पर नहीं छोड़ा था। जिससे पुलिस को कोई सुराग मिल सके।
मनीषा की लाश को बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए कांदिवली शताब्दी अस्पताल भेज दिया और पुलिस द्वारा उसके मौसेरे भाई सुरेश कुमार रामलाल गौतम से पूछताछ की तो उसने बताया कि वो काफी खुश थी उसका कुछ महीने में एक परिचित अखिलेश कुमार प्यारेलाल गौतम (24) से विवाह होने वाला था। पुलिस ने अखिलेश के फोन को सर्विलांस पर डाला उसकी डिटेल खंगालना शुरू किया तो हाशिए पर आ गया अखिलेश पुलिस टीम को उसको पकड़ने के लिए उसके लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम उसका पीछा करते मानखुर्द इलाके तक पहुंची तो वो मानखुर्द रेलवे स्टेशन पर था पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन पर ट्रेप लगाया और उसको गिरफ्तार कर कुरार विलेज पुलिस स्टेशन लेकर आयी और पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली।
हत्या के कारणों के बारे में पुलिस पूछताछ के दौरान अखिलेश ने बताया कि उसका मेरा पुराना प्यार था। मैं उससे शादी करने वाला था लेकिन मुझे कुछ लोगों से पता चला कि उसकी होने वाली पत्नी का कई लोगों के साथ अनैतिक संबंध है। मैंने इस बारे में मनीषा से बातचीत के जरिए जानने की कोशिश की तो उसने मुझे कोई जवाब नहीं दिया जिसके चलते क्रोध में आकर मैंने उसके गले पर वार करके उसको मार डाला और वहां से फरार हो गया। यह गिरफ्तार अतिरिक्त पुलिस आयुक्त महेश पाटील, पुलिस उपायुक्त सोमनाथ घार्गे, सहायक पुलिस आयुक्त राजेंद्र मोहिते, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सतीश गाढवे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक राजेंद्र पन्हाले, सहायक पुलिस निरीक्षक, वनसोड, घार्गे, थोरात पीएसआई खरडे, वालुंजकर, पुलिस हवलदार, मोरे, पुलिस नायक, भोगले, पुलिस सिपाही जाधव, मांडवे, तिजारे, हवाले, तांबोली, तांबे, वेदांते, सालवी, सागर पवार, द्वारा यह गिरफ्तारी की गई।