Home > न्यूज़ > मैं महाविकास अघाड़ी सरकार के पतन से दुखी नहीं हूं - राजू शेट्टी

मैं महाविकास अघाड़ी सरकार के पतन से दुखी नहीं हूं - राजू शेट्टी

मैं महाविकास अघाड़ी सरकार के पतन से दुखी नहीं हूं - राजू शेट्टी
X

सांगली: महाराष्ट्र में गत 5 दिनों से तल रहे सियासी महाभारत पर स्वाभिमानी शेतकरी पक्ष के प्रमुख राजू शेट्टी ने कहा कि पार्टी में विद्रोह स्वाभाविक था। मैं महाविकास अघाड़ी सरकार के पतन से दुखी नहीं हूं, क्योंकि हमने दो महीने पहले इस सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था। सरकार में क्या हो रहा है कैसे लोगों को लोग धोखा दे रहे है कितने लोग आवाज उठा चुके है लेकिन महाविकास आघाडी के घटक पहले अपने में मस्त थे अब इनमें अंदर ही खींचतान देखने को मिल रही है।

राजू शेट्टी ने कहा कि यह स्पष्ट होता जा रहा है कि यह सरकार अब जन हितैषी नहीं रही। जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी क्रूर तेवर दिखाकर सरकार पर कब्जा जमा रही है। भाजपा मध्य प्रदेश, कर्नाटक और अब महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी सरकार को उखाड़ फेंक रही है, यह लोकतांत्रिक दृष्टिकोण से खतरनाक है। बीजेपी के पास है ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स आयकर विभाग यह तीन बड़ी जांच एजेंसियां है जिसके आधार पर यह सब उलट फेर होना स्वाभाविक है। सरकार ने पहले अपने विधायकों की ओर ध्यान दिया होता सबकी पहली से पार्टी बनी लेकिन पार्टी में समन्वय नहीं था जिसका फायदा भाजपा पार्टी में फूट पैदा कर अपना स्वार्थ साध रही है।

राजू शेट्टी को किस तरह से विधायक बनाने का आश्वासन देकर लुभाने का प्रयास किया गया लेकिन मनोनीत विधायकों की लिस्ट में उनका नाम था ही नहीं जो राज्यपाल के पहले से लंबित पड़ी हुई इससे राजू शेट्टी को बहुत धक्का पहुंचा था। अब सरकार पतन की ओर है तो राजू शेट्टी का कहना भी लाजमी ही है मुझे इसका कोई अफसोस और दुख नहीं है।

राजू शेट्टी, स्वाभिमानी शेतकारी संगठन प्रमुख ने क्या कहा आप भी सुने



Updated : 24 Jun 2022 6:26 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top