Home > न्यूज़ > Maharastra Corona update अनलॉकिंग की घड़ी, कोरोना की स्पीड बढ़ी

Maharastra Corona update अनलॉकिंग की घड़ी, कोरोना की स्पीड बढ़ी

Maharastra Corona update अनलॉकिंग की घड़ी, कोरोना की स्पीड बढ़ी
X

मुंबई। राज्‍य में इस दौरान कोरोना के 23,350 नए मरीज सामने आए, इसके साथ ही कुल संख्या बढ़कर 9 लाख पार हो गई है। रोजाना 1900 के क़रीब आ रहे हैं. राज्‍य में अनलॉकिंग के नए चरण में मामलों की संख्‍या में फिर उछाल आया है. जो मुंबई शहर हर दिन क़रीब 700-1000 केसेस आने से थोड़ा सुकून महसूस कर रहा था, वहां 2 सितम्बर से रोजाना 1500 से 1900 के आसपास मामले आ रहे हैं. रिकवरी रेट जहां 80% तक पहुंच गया और वह भी अब गिरकर 79% पर आ गया है. डेथ रेट 5% से कम नहीं हो रहा।

मनपा के अनुसार, 'सितम्बर महीने से रैपिड टेस्टिंग मिलाकर,10,000 से ज़्यादा टेस्टिंग रोजना हो रही है, इसलिए मामले बढ़े हैं लेकिन स्टेट कोविड टास्क फ़ोर्स के सदस्य का मानना है कि आरटी पीसीआर टेस्टिंग में और बढ़ोतरी की ज़रूरत है. कोविड टास्क फ़ोर्स के सदस्‍य डॉ, राहुल पंडित ने कहा, 'मुंबई में टेस्टिंग बढ़ाने की बहुत ज़रूरत है. गोल्ड स्टैंडर्ड आरटीपीसीआर है. ऐंटीजेन टेस्‍ट कितना भी बढ़ाओ, इसका महत्व नहीं है. 30-40% ही केस पॉ‍जिटिव आएंगे, 60-65% फ़ॉल्स निगेटिव रहेंगे.मेरे हिसाब से बॉम्बे की जो पूरी क्षमता है, हम लोग अगर 15 हज़ार आरटीपीसीआर टेस्ट रोज़ कर पाएँ तो हम लोग कोरोना पेशेंट को जल्दी डिटेक्ट कर पाएँगे.

जल्दी आइसोलेट कर पाएंगे, कांटैक्ट ट्रेसिंग कर पाएंगे। मुंबई में सबसे ज़्यादा चिंता हमारे बुजुर्गों को लेकर है क्‍योंकि शहर की कुल मौतों में क़रीब 84% मौतें 50 साल से ऊपर के मरीज़ों की हो रही हैं.डिप्टी म्यूनिसिपल कमिश्नर विश्‍वास शंकरवर के अनुसार, ‘'मुंबई मनपा की ओर से कैम्प्स चल रहे हैं, इनमें सीनियर सिटीज़न की स्क्रीनिंग चल रहा है और उनकी आरटीपीसीआर टेस्ट किया जा रहा है. जो लोग पॉज़िटिव पाए जा रहे हैं, उन्हें हॉस्पिटलाईज़ेशन या इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन के लिए मनाया जा रहा है.'' इस बीच, कुछ डॉक्टर कोरोना कीदूसरे वेव के लिए तैयार रहने की भी बात कर रहे हैं।

Updated : 7 Sep 2020 1:37 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top