Home > न्यूज़ > Maharashtra>घर बैठे करें गणपति के दर्शन

Maharashtra>घर बैठे करें गणपति के दर्शन

Maharashtra>घर बैठे करें गणपति के दर्शन
X

मुंबई। गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से लोग मना रहे हैं मगर कोरोना का असर इस उत्सव में नजर आ रहा है। गणेश चतुर्थी महाराष्ट्र का सबसे बड़ा त्योहार है और यहां कोरोना संक्रमण के मामले देशभर में सबसे ज्यादा हैं. हालांकि आप घर बैठे भी भगवान गणेश के दर्शन कर सकते हैं. जी हां… आयोजकों से कहा गया है कि वे आरती और अन्य कार्यक्रमों का लाइव स्ट्रीमिंग करें ताकि भक्त घर में रहकर ही उत्सव का आनंद ले सकें. इसलिए आपको सिद्धी विनायक या लालबाग के राजा के दर्शन करने के लिए घर से नहीं निकलना होगा. हमारे साथ बनें रहें…


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने की पूजा


गणेश चतुर्थी पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने वर्षा निवास स्थान गणपति बाप्पा की पूजा की।
इस दौरान पत्नी रश्मी ठाकरे, राज्य के मंत्री आदित्य ठाकरे, तेजस ठाकरे उपस्थित थे।


देवेंद्र फडणवीस ने परिवार के साथ पूजा की


विरोधी पक्षनेता देवेंद्र फडणवीस ने अपने आवास पर गणपती बाप्पा की पूजा की। वहीं दूसरी ओर नितिन गडकरी ने नागपुर में अपने परिवार के साथ भगवान गणेश की पूजा की.


गाइडलाइंस जारी


कोरोना संक्रमण के कारण गणेश चतुर्थी 2020 हर साल से अलग नजर आ रहा है. खासकर माया नगरी मुंबई में कोरोना को देखते हुए गाइडलाइंस जारी किये गये हैं. यूं तो पूरे राज्य के लिए महाराष्ट्र सरकार ने गाइडलाइंस जारी करने का काम किया है, लेकिन लालबाग के राजा मुंबई में विराजमान होते हैं जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. इसके अलावा मुंबई के कई गणपति पंडाल हैं, जहां बप्पा को देखने बड़ी भीड़ लगती है, मगर इस बार कोरोना का साया इस त्यौहार पर भी मंडरा रहा है।

Updated : 22 Aug 2020 10:05 AM GMT
Next Story
Share it
Top