Home > न्यूज़ > महाराष्ट्र, प. बंगाल व यूपी को फायदा होने वाला है, जानिए पीएम ने क्या कहा

महाराष्ट्र, प. बंगाल व यूपी को फायदा होने वाला है, जानिए पीएम ने क्या कहा

महाराष्ट्र, प. बंगाल व यूपी को फायदा होने वाला है, जानिए पीएम ने क्या कहा
X

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये नोएडा, कोलकाता और मुंबई में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की तीन नए लैब्स का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने कहा कि आज देश के करोड़ों नागरिक कोरोना वायरस के खिलाफ बहुत तेजी से लड़ रहे हैं। जिस हाइटेक लैब्स का उद्घाटन हुआ है. उससे महाराष्ट्र, प. बंगाल और उत्तर प्रदेश को कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने में और ज्यादा फायदा मिलने वाला है.

दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और कोलकाता आर्थिक गतिविधि के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण हैं. देश की मौजूदा टेस्ट कैपिसिटि में 10000 का इजाफा हो जाएगा. अभी शहरों में टेस्ट और ज्यादा तेजी से हो सकेगा. ये लैब्स सिर्फ कोरोना टेस्टिंग तक ही सीमित नहीं रहेगी, बल्कि भविष्य में एचआईवी, डेंगू सहित अन्य खतरनाक बीमारियों की जांच भी करेगा.पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में सही समय पर सही फैसले लिए गए इसी वजह से भारत अन्य देशों के मुकाबले संभली हुई स्थिति में है. आज हमारे देश में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर कई बड़े देशों की तुलना में काफी कम है. साथ ही हमारे यहां रिकवरी रेट भी काफी अच्छा है. आने वाले समय में कई सारे त्योहार आने वाले हैं. इस दौरान हमें काफी सावधान रहने की जरूरत है.

इसके साथ ही गरीबों को अनाज मिलना भी सुनिश्चित करना जरूरी है. जब तक कोरोना का इलाज नहीं मिल जाता तब तक हमें सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का प्रयोग आदि के द्वारा ही कोरोना से बचना होगा.पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में करीब 10 लाख लोग ठीक हुए हैं. कोरोना के खिलाइ इस लड़ाई में सबसे जरूरी था कोरोना के मद्दनेजर हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करना. इसलिए केंद्र सरकार ने 15 हजार करोड़ रुपये का पहले ऐलान कर दिया था. भारत ने आइसोलेशन, टेस्टिंग से लेकर नेटवर्क स्थापित करने तक काफी तेजी से काम किया.पीएम मोदी ने कहा पूरे देश में आज 1300 से अधिक लैब्स काम कर रही हैं. आज भारत में पांच लाख से ज्यादा टेस्ट हर रोज हो रहे हैं. आने वाले हफ्तों में इसे 10 लाख प्रतिदिन करने की कोशिश हो रही है।

Updated : 27 July 2020 1:16 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top