साफ संकेत गिरेगी महाविकास आघाडी सरकार, नारायण राणे का ट्वीट
अच्छा किया एकनाथ, आपने सही समय पर सही निर्णय लिया है, नहीं जल्दी तुम भी आनंद दिघे होते
X
पुणे: देश हो या महाराष्ट्र अब कांग्रेस का कोई वजूद नहीं है, कांग्रेस पार्टी धीरे-धीरे सिमटती जा रही है। महाविकास अघाड़ी सरकार को विधान परिषद चुनाव में मिली करारी हार को पचाने के लिए कम से कम एक दिन का समय दें। इसका मतलब साफ है कि सभी भाजपा के नेताओं को मालूम है कि सरकार गिरने वाली है। पुणे दौरे पर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे से पूछे जाने पर क्या सरकार गिरने वाली सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी है तो उन्होंने कहा कि कम से कम एक दिन तो उनको मुख्यमंत्री बने रहने तो शांति । वहीं एकनाथ शिंदे के फोन स्वीट ऑफ होने पर उन्होंने हंसते हुए कहा इसमें हरकत ही क्या... आप भी सुनें शिवसेना कांग्रेस की कमान संभाल चुके केंद्रीय मंत्री नारायण क्या कह रहे और कहने का अंदाज कैसा है सरकार गिरने के लेकर
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने ट्वीट करके एकनाथ शिंदे को दी शुभकाना कहा सही समय पर सही निर्णय लिया शाब्बास एकनाथ