Home > न्यूज़ > Maharashtra News>महेश मांजरेकर को पहले धमकाया, फिर 35 करोड़ मांगा

Maharashtra News>महेश मांजरेकर को पहले धमकाया, फिर 35 करोड़ मांगा

Maharashtra News>महेश मांजरेकर को पहले धमकाया, फिर 35 करोड़ मांगा
X

मुंबई। बॉलीवुड के डायरेक्टर और एक्टर महेश मांजरेकर से फोन पर 35 करोड़ रुपये मांगने का मामला सामने आया है.अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के नाम पर महेश मांजरेकर को एक शख्स ने फोन किया और धमकी देते हुए 35 करोड़ रुपये मांगे. मुंबई पुलिस ने भी घटना की पुष्टि की है. महेश मांजरेकर को अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के नाम पर धमकी दी गई. साथ ही डायरेक्टर और एक्टर से 35 करोड़ रुपये मांगे गए हैं.

एंटी एक्सटॉर्शन सेल में मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। धमकी भरे फोन कॉल के बाद महेश मांजरेकर ने दादर पुलिस स्टेशन से शिकायत की थी. इसके बाद केस को एंटी एक्सटॉर्शन सेल को सौंप दिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि बुधवार को दिन में महेश मांजरेकर को फोन कॉल आया था. फोन करने वाले शख्स ने खुद को अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम का आदमी बताया. इसके बाद मांजरेकर से 35 करोड़ रुपये की मांग की. रुपये नहीं देने पर गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई.

मामले को लेकर मुंबई पुलिस का कहना है कि महेश मांजरेकर को धमकी देने वाला शख्स 34 साल का है. वो महाराष्ट्र के रत्नागिरी का रहने वाला है. अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम से कोई संबंध नहीं है. आरोपी को 2 सितंबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है।

Updated : 27 Aug 2020 5:40 PM IST
Next Story
Share it
Top