Home > न्यूज़ > मुंबई में बत्ती गुल होने पर अब महाराष्ट्र सरकार कहेगी क-क-क... कंगना

मुंबई में बत्ती गुल होने पर अब महाराष्ट्र सरकार कहेगी क-क-क... कंगना

मुंबई में बत्ती गुल होने पर अब महाराष्ट्र सरकार कहेगी क-क-क... कंगना
X

फाइल photo

मुंबई। सोमवार को मुंबई सहित आसपास के शहरों की बिजली की ग्रिड फेल हो गई। ठाणे और बांद्रा समेत पूर्वी, पश्चिमी और मुंबई उपनगर की बत्ती गुल हो गई, मुंबई में लोकल ट्रेन सेवाओं पर बुरा भी असर पड़ा। मुंबई में ऑफिसों की बिजली गुल रही। ट्रैफिक सिग्नल नहीं की खूब समस्या रही। कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही सुनवाई भी थम गई । ऐसे में मुंबई में उद्धव सरकार की हर जगह किरकिरी हो रही है। उद्धव सरकार को अपना दुश्मन मानने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरा है। कंगना रनौट ने संजय राउत की एक तस्वीर शेयर की है, जि‍समें वे मिनी बुलडोजर हाथों में पकड़े हुए हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'मुंबई में #Powercut, ऐसे में महाराष्ट्र की सरकार क-क-क.......कंगना।'

गौरतलब है कि सोमवार को मुंबईवासियों को बिजली ने जोरदार झटका दिया. मुंबई में ग्रिड फेल होने से कई इलाकों की बत्ती गुल हो गई है. पूर्वी, पश्चिमी, मुंबई के इलाके और ठाणे के कई हिस्से में बिजली गायब है. बिजली सप्लाई ठप होने से लोकल ट्रेन के पहिए थम गये। लाखों यात्री फंस गए। मुंबई की 380 मेगावट विजली सप्लाई बाधित हुई है. वहीं पावर कट होने से हलकान हो रहे लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं. मुंबई में इतने बड़े पैमाने पर पॉवर कट अक्सर नहीं ही देखने को मिलता है. अब इसे लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आ गयी है।

Updated : 12 Oct 2020 11:44 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top