राम मंदिर भूमि पूजन के समय पीएम मोदी के साथ मंच पर थे महंत नृत्य गोपाल दास, अब कोरोना संक्रमित निकले
X
नई दिल्ली। COVID-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या करीब 24 लाख हो गई है. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी समेत देश की कई जानी-मानी हस्तियां भी इस वायरस की चपेट में आ चुकी हैं. अब जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक, रामजन्मभूमि ट्रस्ट के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास (Coronavirus) पॉजिटिव पाए गए हैं.
वह 5 अगस्त को अयोध्या में हुए राम मंदिर के भूमि पूजन के वक्त PM नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर मौजूद थे.रामजन्मभूमि न्यास के प्रमुख महंत नृत्य गोपालदास के साथ राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम के मंच पर सिर्फ चार मेहमान मौजूद थे. पीएम मोदी के अलावा मंच पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सीएम योगी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद थे. महंत नृत्य गोपालदास के कोरोना संक्रमित पाए जाने की सूचना मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.
सीएम योगी ने मथुरा के जिलाधिकारी से इस बारे में बात की और इलाज में हर संभव मदद करने के आदेश दिए. साथ ही उन्होंने मेदांता अस्पताल के डॉक्टर नरेश त्रेहान से भी बात की है. बताया जा रहा है कि महंत नृत्य गोपालदास को इलाज के लिए जल्द से जल्द मेदांता में ही भर्ती कराया जाएगा.