Home > न्यूज़ > मध्य प्रदेशः छतरपुर जिले में 9 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बोरवेल से निकाली डेढ़ साल की बच्ची, तस्वीर देखें

मध्य प्रदेशः छतरपुर जिले में 9 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बोरवेल से निकाली डेढ़ साल की बच्ची, तस्वीर देखें

मध्य प्रदेशः छतरपुर जिले में 9 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बोरवेल से निकाली डेढ़ साल की बच्ची, तस्वीर देखें
X

मध्य प्रदेश के एक जिले में दिल को दहला देने वाली एक घटना सामने आई है जिसमें बताया जा रहा डेढ़ साल की बच्ची बोरवेल में गिर गई थी। दरअसल यह मामला माध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थ्ति दौना गांव का है। हालांकि जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीआरएफ और सेना की टीमें पहुंची और बचाव अभियान के दौरान देर रात लगभग एक बजे बच्ची को बोरवेल से निकाल लिया गया था।



प्रशासन की टीम ने अस्पतान पहुंचाया

जिसके बाद एक वर्षीय दिव्यांशी को बोरवेल से निकाल कर प्रशासन की टीम ने अस्पतान पहुंचाया। आपको बता दें कि किसान राजेश कुशवाहा का घर दरअसल खेत में स्थित है जहां वह अपनी पत्नी जानकी कुशवाहा और अपनी बेटी दिव्यांशी के साथ रहते हैं। जब उनकी एक साल की बेटी दिव्यांशी खेलते-खेलते घर से थोड़ा दुर चली गई तो वह अचानक खेत में ही खुले पड़े एक बोरवेल में गिर गई थी।

पुलिस को मौके पर बुलाया गया

दिव्यांशी का लंबे समय तक बाहर रहना उसके माता पिता के लिए चिंता की बात थी जिसके बाद दिव्यांशी के परिवार ने तुरंत उसकी तलाश शुरू कर दी और तभी दिव्यांशी के परिवार को चिल्लाने और रोने की आवाज आने लगी। जब परिजनों ने बोरवेल के पास जाकर देखा तो दिव्यांशी उसके अंदर गिरी हुई थी उसे देख परिवार के सदस्यों ने उसे बाहर निकालने की कोशिश की फिर अपनी मदद के लिए पुलिस को मौके पर बुलाया गया।



प्रयासों के दिव्यांशी को बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकाला

जानकारी मिलते ही तुरंत एसडीएम विनय द्विवेदी, तहसीलदार सुनीता सहानी, एसडीओपी कमल कुमार जैन, नौगांव थाना प्रभारी दीपक यादव, लुगासी चौकी प्रभारी अतुल झा, गरोली चौकी के साथ साथ भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे और अपने तमाम प्रयासों के दिव्यांशी को बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। तकरीबन 9 घंटे चले इस रेस्क्यू के बाद डॉक्टर ने बताया वह स्वस्थ है।



Updated : 17 Dec 2021 9:48 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top