Sushant Case: NCB रिया चक्रवर्ती से पूछेगी ये सवाल!
Max Maharashtra Hindi | 6 Sep 2020 7:48 AM GMT
X
X
मुंबई। आखिरकार रिया चक्रवर्ती को NCB ने अपने दफ्तर पूछताछ के लिए बुला ही लिया और पूछताछ के बाद NCB रिया को गिरफ्तार करेगी क्योंकि जब जब जिसे जिसे नारकोटिक्स ब्यूरो ने पूछताछ के लिए बुलाया है तो उसके खिलाफ पुख्ता सबूत इकट्ठा कर बुलाया है और गिरफ्तार किया है रिया का भाई शौविक कबूल कर चुका है कि वो ड्रग्स अपनी बहन रिया के कहने पर मँगवाता था इसका मतलब अब रिया की गिरफ़्तारी तय है जिसके लिए नारकोटिक्स ब्यूरो ने सवालों की लिस्ट तयार कर रखी है और वो सवाल कुछ इस तरह से रिया से पूछे जाएंगे !
- क्या आप खुद ड्रग्स लेती हो
- कितने साल से ड्रग का सेवन कर रही हो
- कौन कौन से ड्रग लेती हो
- किसके जरिए मँगवाया जाता था ड्रग
- क्या शौविक भी ड्रग लेता है
- अगर आप ड्रग नहीं लेती तो किसके लिए ड्रग मगवाया जाता था
- अगर सुशांत के लिए ड्रग मँगवाया जाता था तो क्या सुशांत ने भी ड्रग मँगवाया है
- सुशांत कब से ड्रग लेता था
- जया शाह और आपकी बातचीत मे दिख रहा था की आप चाय कॉफी मे ड्रग डालकर देती थी वो ड्रग क्या सुशांत की चाय मे देती थी
- आपके कई वाट्सएप्प चैट सामने आए है, वो क्या आपने खुद की थी, अगर हां, तो किस किस के साथ ड्रग्स को लेकर चैट की थी?
- आपके मोबाइल व्हाट्सअप चैट्स सबूत हैं कि आप ड्रग्स की खरीद फरोख्त कर रही थीं
- आप किस-किस के जरिये ड्रग्स मंगवाती थीं? पैसों का भुगतान कौन और कैसे किया जाता था
- आप क्या अपने भाई के जरिये सुशांत के लिए ड्रग्स मंगवाती थीं?
- आपको पता था कि सुशांत की तबीयत ठीक नहीं है फिर आपने उन्हें ड्रग्स का सेवन करने से रोका क्यों नहीं?
- आपने आज तक कौन कौन सी ड्रग्स और किस किस के जरिये खरीदी है?
- आपका भाई शोविक मुनाफे के लिए ड्रग्स को आगे सप्लाई कर रहा था, उसी तरह क्या आप भी ड्रग्स के जरिये पैसा कमा रही थीं?
- आपने ड्रग्स खरीदने के लिए किस के पैसे का इस्तेमाल किया?
- बॉलीवुड में वो कौन-कौन लोग हैं जो पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करते हैं ? आपके भाई ने कई लोगों के नाम बताए हैं.
Updated : 6 Sep 2020 7:48 AM GMT
Tags: drug Rhea Chakraborty SHOUVIK ssr
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Max Maharashtra Hindi. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire