- गाय को बचाने की कोशिश में चार की मौत...!
- तापसी पन्नू अभिनीत फिल्म दोबारा आधिकारिक तौर पर इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न का भव्य तरीके से शुरुआत की, देखिये तस्वीर
- सलमान रुश्दी पर हमला: विश्व प्रसिद्ध लेखक सलमान रुश्दी पर जानलेवा हमला?शक की सुई किस ओर
- बिन चेहरे और बिन विभाग की निष्क्रिय सरकार!
- न्यूड फोटोशूट मामला, रणवीर सिंह को मुंबई पुलिस ने भेजा नोटिस
- नासिक में मिलावटी तेल, तो पुणे में मिलावटी घी बरामद महाराष्ट्र एफडीए की कार्रवाई जारी
- एकनाथ शिंदे दूसरा सेना भवन बना सकते, मंदिर बना सकते उसमें विराजमान करने के देवता कहां से लाएंगे, देवता पहले से ही शिवसेना भवन में है - जयंत पाटील
- एकनाथ शिंदे पर तेजस्वी यादव का तंज, राजद के ट्रोल से केंद्रीय मंत्री ने किया ट्वीट डिलीट
- उत्तर प्रदेश सरकार की पहल अब श्रमिकों के बच्चे पढ़ सकेंगे बोर्डिंग स्कूल में
- अमरावती उमेश कोल्हे हत्याकांड में NIA ने 10वें आरोपी को किया गिरफ्तार

मुंबई के महापौर, विधायक और अब अभिनेत्री को आया जान से मारने की धमकी भरा पत्र
मुंबई में पिछले 24 घंटों में तीन लोगों को मिली जान से मारने की धमकी!!
X
मुंबई: मुंबई में पिछले 24 घंटों में जान से मारने की धमकी के तीन तीन मामले सामने आए है। तीनों की मामले में जान से मारने की धमकी देने के लिए पत्र का इस्तेमाल किया गया है लेकिन एक मामले पर फोन पर धमकी देने का मामला सामने आया। मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर बुधवार को जान से मारने की अभ्रद्र भाषा में पत्र मिला पुलिस में शिकायत दर्ज हुई तो अभिनेत्री स्वरा भास्कर को भी पत्र लिखकर जान से मारने की किसी ने धमकी दी है। वहीं भाजपा नेता और विधायक प्रसाद लाड के फोन पर जान से मारने की धमकी मामला सामने आया है। तीनों ही मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है और आगे की जांच कर रही है।
बीजेपी नेता प्रसाद लाड़ को जान से मारने की धमकी फोन पर आने के बाद प्रसाद लाड़ ने मुंबई पुलिस के जॉइंट कमिश्नर क्राइम को पत्र लिखा है जिस नंबर से जान से मारने की धमकी आयी है उसका सीडीआर निकालन को कहा है। उसका नंबर भी मुंबई पुलिस को दिया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है, पुलिस की अपनी जांच की अलग पहल होती है किसी नेता के कहने पर किसी सीडीआर को पुलिस सार्वजिनक नहीं करती है फोन पर धमकी देने का मामला इंटेशन पर डिपेंड करता है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर सकती है जांच करती है नेता पब्लिक डोमेन के लिए काम करता है इस तरह की धमकी देना गंभीर मामला है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को मिली जान से मारने की धमकी के बाद पुलिस ने किया शिकायत दर्ज कर ली है। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और सलीम खान को धमकी भरे पत्र के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को जान से मारने की धमकी दी गई, स्पीड पोस्ट से भेजा गया है लेटर, धमकी भरे पत्र के बाद नजदीकी वर्सोवा पुलिस स्टेशन में पहुंच शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात शख्श के खिलाफ़ एक (एनसी) अदाखल पात्र अपराध दर्ज किया है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हिंदी में लिखा गया है धमकी भरा पत्र जिसमें कहा गया था कि वह उनका अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।