Home > न्यूज़ > कांग्रेस में 'लेटर बम'

कांग्रेस में 'लेटर बम'

कांग्रेस में लेटर बम
X

नई दिल्ली। अब कांग्रेस के अंदर एक 'लेटर बम' फूटा है. करीब 20 से अधिक नेताओं ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर 'परिवर्तन' की मांग की है. इस चिट्ठी लिखने वाले इन नेताओं में एक ने कहा, 'उनकी ओर से सोनिया गांधी के खिलाफ कुछ नहीं कहा गया है'. इसमें कोई दो राय नहीं है कि एक खेमा राहुल गांधी को दोबारा अध्यक्ष बनाने की पुरजोर कोशिश कर रहा है. कुछ दिन पहले ही पार्टी के राष्ट्रीय रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कार्यकर्ता राहुल गांधी को दोबारा अध्यक्ष बनाना चाहते हैं.

मगर राहुल और प्रियंका दोनों ही इस जिम्मेदारी को लेने से इनकार कर चुके हैं। पार्टी में कोई भी बड़ा फैसला लेना होता है तो बिना राहुल और प्रियंका की सलाह से नहीं लिया जाता है। सचिन पायलट के प्रकरण में यह साफ देखा जा चुका है. फिलहाल इस नए घटनाक्रम के बाद कई बड़े सवाल हैं, क्या पार्टी किसी बड़ी बगावत की ओर बढ़ रही है. क्योंकि लोकसभा चुनाव के बाद जहां राहुल गांधी की युवा टीम के कई नेता बगावत कर चुके हैं तो दूसरी ओर कई नेता समय- समय पर ऐसे बयान देते रहे हैं जो पार्टी के लिए असहज की स्थति पैदा करते हैं।

Updated : 23 Aug 2020 10:12 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top