उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष बृजलाल खाबरी
कांग्रेस के नए अध्यक्ष बृजलाल खाबरी पर समूचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पूरा विश्वास है कि आपके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी एवं उत्तर प्रदेश के बुनियादी सवालों पर संघर्ष करेगी।
X
स्पेशल डेस्क, मैक्स महाराष्ट्र, लखनऊ: बुंदेलखंड के जालौन जिले में एक तहसील है-कोंच। कोंच के एक छोटे से खाबरी नाम के गाँव के रहने वाले हैं बृजलाल। बृजलाल से बृजलाल खाबरी बनने की कहानी बड़ी दिलचस्प है। बात 1977 की है। खाबरी गाँव में दलित समाज के ऊपर आए दिन अत्याचार होता था। एक दिन एक दलित बृजलाल के पिता के पास आकार रोने लगा। तब 9 वीं क्लास में पढ़ने वाले बृजलाल ने ग़ुस्से में तमतमाए हुए उस दलित पीड़ित के साथ थाने पर पहुँच गये। दरोग़ा से दमदारी के साथ बात किए और दलितों के साथ मारपीट करने वालों पर मुकदमा दर्ज करवा दिया। यहीं से बृजलाल से बृजलाल खाबरी बन गये। रोज़ाना थाने- कचहरी में बृजलाल खाबरी लड़ते- भिड़ते दिखने लगे।
छात्र राजनीति में लोकप्रिय छात्र नेता रहे हैं खाबरी
जालौन के डीएवी पीजी कालेज में बृजलाल खाबरी एक लोकप्रिय छात्र नेता के बतौर जाने जाते थे। छात्र राजनीति में कई आंदोलनों के अगुवा रहे। दो बार चुनाव लड़े लेकिन कुछ वोटों से हार गए।
AICC अध्यक्ष के निर्देशानुसार श्री बृजलाल खाबरी जी (पूर्व सांसद,जालौन) को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं💐💐 pic.twitter.com/FDDMw6VTK8
— UP Congress (@INCUttarPradesh) October 1, 2022
'दलित मिशन' के लिए छोड़ दिया घर बार
इलाके के लोग बताते हैं की कांशीराम जी एक बार उरई आए थे। कैडर देने। कैडर देने का मतलब होता है प्रशिक्षण। बसपा में उन दिनों मिशन में नौजवानों को जोड़ने का बड़ा ज़ोर था। बसपा संस्थापक कांशीराम के भाषण से प्रभावित होकर बृजलाल खाबरी ने घर-बार छोड़ दिया। 1999 के लोकसभा चुनाव में बृजलाल खाबरी जालौन से सांसद चुने गये। अगला चुनाव खाबरी हार गए लेकिन कांशीराम ने उन्हें राज्यसभा भेज दिया। बृजलाल खाबरी ने एक संगठनकर्ता के बतौर शायद ही यूपी का कोई ज़िला रहा हो वहां काम न किया हो। गोरखपुर, आजमगढ़, इलाहाबाद, पश्चिम के कई जिलों में प्रभारी के बतौर काम किया है। कांग्रेस को बृजलाल खाबरी का सांगठनिक तजुर्बा और जातीय आधार दोनों ही मजबूत करेगा।
पूर्व सांसद श्री बृजलाल खाबरी जी को उप्र कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Ajay Kumar Lallu (@AjayLalluINC) October 1, 2022
समूचे कांग्रेस कार्यकताओं को पूरा विश्वास है कि आपके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी एवं उत्तर प्रदेश के बुनियादी सवालों पर संघर्ष करेगी।
जय कांग्रेस pic.twitter.com/XCyQiuaLrR
कांग्रेस के नए अध्यक्ष बृजलाल खाबरी पर समूचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पूरा विश्वास है कि आपके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी एवं उत्तर प्रदेश के बुनियादी सवालों पर संघर्ष करेगी।