Home > न्यूज़ > 'फायर एण्ड इवैक्यवैशन ड्रिल' के अन्तर्गत आग व भूकंप से बचने के उपाय सीखा सी.एम.एस. के छात्रों ने

'फायर एण्ड इवैक्यवैशन ड्रिल' के अन्तर्गत आग व भूकंप से बचने के उपाय सीखा सी.एम.एस. के छात्रों ने

फायर एण्ड इवैक्यवैशन ड्रिल के अन्तर्गत आग व भूकंप से बचने के उपाय सीखा सी.एम.एस. के छात्रों ने
X

स्पेशल डेस्क लखनऊ/ मैक्स महाराष्ट्र- सिटी मोन्टेसरी स्कूल, जॉपलिंग रोड कैम्पस के प्रांगण में आज 'फायर एंड इवेलुएशन ड्रिल' का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से विद्यालय के छात्रों व शिक्षकों ने सूझबूझ से आग बुझाने एवं आग से बच निकलने का हुनर सीखा एवं भूकंप की स्थिति में सुरक्षा व बचाव पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर सी.एम.एस. के मुख्य अग्नि सुरक्षा अधिकारी आर. घोष ने छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों के आग व भूकंप से बचने के गुर सिखाए। इस 'फायर एण्ड इवैक्यवैशन ड्रिल' के अन्तर्गत दिखाया गया कि किसी भवन अथवा बहुमंजिला इमारत में आग अथवा भूकम्प की स्थिति में किस प्रकार बचकर निकला जा सकता है एवं जान-माल की रक्षा की जा सकती है।

इस ड्रिल की खास बात यह रही कि आग अथवा भूकम्प की स्थित में निर्धारित मानक समय 3 मिनट से भी कम समय लगभग डेढ़ मिनट में ही सारे छात्र व शिक्षक खुले परिसर में जमा हो गये। इसके उपरान्त अग्नि शमन के उपाय आजमाने के साथ ही घायलों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने व प्राथमिक उपचार से सम्बन्धित जानकारी दी गई। इसके अलावा, यह भी प्रदर्शित किया गया कि गैस सिलेंडर, बिजली अथवा अन्य प्रकार से किसी भवन में लगी आग पर किसी प्रकार काबू पाया जा सकता है एवं भूकम्प आने पर किन-किन सावधानियों से सुरक्षित रखा जा सकता है।

सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शिप्रा उपाध्याय को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम से बच्चों में आग से बचाव के प्रति जागरूकता तो उत्पन्न हुई ही है अपितु बड़े लोग भी सावधानी बरतने हेतु सचेत होंगे। डा. गांधी ने जोर देते हुए कहा कि खासकर बच्चों को अग्नि व भूकम्प से बचाव की जानकारी देना अत्यन्त आवश्यक है। सी.एम.एस. के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हरिओम शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. समय-समय पर इस तरह के आयोजन करके आम नागरिकों व खासकर छात्रों व युवा पीढ़ी में अग्नि व भूकम्प सुरक्षा के लिए जागरूकता पैदा कर रहा है। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. के लगभग सभी कैम्पस अग्नि शमन से सम्बन्धित सभी आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित हैं जिनमें स्टेट-आॅफ-द-आर्ट फायर हाइड्रेंट, डाउन कॉमर्स, राइडर, स्प्रिंग किलर एवं फायर अलार्म आदि सुविधाएं मौजूद हैं।

Updated : 2 Feb 2023 10:54 AM GMT
Next Story
Share it
Top