Home > न्यूज़ > ठाणे शिंदे गुट के दही हांडी उत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बडे बडे बैनर

ठाणे शिंदे गुट के दही हांडी उत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बडे बडे बैनर

X

ठाणे: ठाणे में इस बार दही हांडी को लेकर शिवसेना और शिंदे गुट में होड़ लगी हुई है। दोनों एक दूसरे को पीछे करने में लगे हुए है। वहीं आरोप प्रत्यारोप की बी राजनीतिक दांव पेंच देखने को मिल रहे है। ठाणे क्या था बीती रात दही हांडी को लेकर तैयारी देखे हमारी इस रिपोर्ट में दोनों ही तरफ से तैयारियों का दौर जारी है।


ठाणे में आनंद चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित दहीकाला उत्सव में स्वयं सहायता संगठन के विकलांग बच्चों ने दही हांडी उत्सव की शुरुआत की गई। इस अवसर पर सांसद राजन विचारे, शिवसेना ठाणे जिला प्रमुख केदार दिघे और महिला अघाड़ी के पदाधिकारी मौजूद रहे। .

- राजन विचारे, शिवसेना सांसद


शिंदे समूह की ओर से तैयारी में जुटे नरेश मस्के


शिंदे समूह के शिव सैनिक तेभी नाका क्षेत्र में धर्मवीर आनंद दिघे के सम्मान और स्वर्ण हांडी की तैयारी करते नजर आ रहे हैं.बालासाहेब ठाकरे, स्वर्गीय आनंद दिघे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री तेभी नाका क्षेत्र में दिखाई दे रहे हैं। देवेंद्र फडणवीस का बैनर दिखाई दे रहा है। हांडी की तैयारी टेंभी नाका पर की गई है। बालासाहेब और धर्मवीर आनंद दिघे की वफादारी इस स्टेशन पर है। किसी को यह बताने की जरूरत नहीं है कि कौन है वफादार, तो शिवसेना उद्धव ठाकरे समूह के वफादारों की हांडी दूर से देखा जा सकता है।


- नरेश म्हस्के- पूर्व मेयर, शिंदे समूह



Updated : 19 Aug 2022 12:48 AM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top