Home > न्यूज़ > कर्नाटक के सीएम येदुरप्पा और तमिलनाडु के राज्यपाल कोरोना पॉजिटिव

कर्नाटक के सीएम येदुरप्पा और तमिलनाडु के राज्यपाल कोरोना पॉजिटिव

कर्नाटक के सीएम येदुरप्पा और तमिलनाडु के राज्यपाल कोरोना पॉजिटिव
X

मुम्बई: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाद कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्‍होंने कहा कि हालत ठीक है, लेकिन ऐहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मैं उन सभी लोगों से क्‍वारंटीन होने का अनुरोध किया है, जो मेरे संपर्क में आए हैं। बाद में वे भी लोग अपना कोरोना का टेस्‍ट करा लें।

तमिलनाडु के राज्यपाल भी कोरोना पॉजिटिव

तमिलनाडु के राज्‍यपाल बनवारी लाल पुरोहित भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। डॉक्टरों ने उन्हें घर में अलग रहने की सलाह दी है। घर पर ही डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी करेगी। चेन्नई के कावेरी अस्पताल ने रविवार को यह जानकारी दी। रविवार सुबह ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। उनकी कोरोना जांच की गई और बाद में उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। 80 वर्षीय पुरोहित बीते 29 जुलाई को तब आइसोलेशन में चले गए थे, जब राजभवन के तीन कर्मचारियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।

Updated : 2 Aug 2020 9:43 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top