Home > न्यूज़ > Kapil Dev- हमें कोई खेद नहीं अगर कपिल देव को नहीं बुलाया तो.....

Kapil Dev- हमें कोई खेद नहीं अगर कपिल देव को नहीं बुलाया तो.....

Kapil Dev- हमें कोई खेद नहीं अगर कपिल देव को नहीं बुलाया तो.....
X

जैसा कि आप जानते है, कि भारत बनाब ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच वर्ल्ड कप (World Cup) मैच का मुकाबला खत्म हो चुका है |इस भारत वर्सेस ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) का खास मैच देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से लेकर ,बॉलीवुड स्टार्स (bollywood stars), अंबानी (Ambani), अडानी (Adani) भी आए थे | लेकिन भारत को पहला वर्ल्ड कप (World Cup) के मैच की ट्रॉफी 1983 में टीम के कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) के कारण ही मिला था | लेकिन हाल ही में कपिल देव (Kapil Dev) ने एक निजी समाचार चैनल में एक इंटरव्यू में एक बयान दिया जिससे यह साफ हो गया कि, कपिल देव (Kapil Dev) को भारत बनाब ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले गए वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023 )के मैच में नहीं बुलाया गया |

दरअसल, उन्होंने कहा कि ," आपने बुलाया मुझे, मैं इधर आ गया | उन्होने नहीं बुलाया, मैं नहीं गया यह सिंपल है | मैं चाहता था कि मेरी 1983 वर्ल्ड कप (1983 World Cup) की पूरी टीम वहॉ हो , लेकिन इतना कुछ काम चल रहा है | बहुत सारी जिम्मेदारियां है, कई बार लोग भूल जाते है | ऐसे में 1983 के भारतीय टीम (Indian team) के पूर्व कप्तान को मैच में न बुलाने के कारण भारतीय पत्रकार (Indian journalist) रविश कुमार (Ravish Kumar) ने अपने ट्विटर अकाऊंट पर एक पोस्ट जारी कर यह लिखा, कि कपिल देव (Kapil Dev) को विश्व कप (World Cup) मैच देखने नहीं बुलाया गया | यह खबर हिंदी के जिस, अखबार के किसी कोने में छपी है, उसी के पहले पन्ने पर कपिल देव (Kapil Dev) की तस्वीर छपी है | रविश ने आगे लिखा , कि जिनका पूरा जीवन क्रिकेट और क्रिकेट की कमेंट्री में गुजरा, जिनका चेहरा देखकर हमें विश्व विजेता बनने का सपना आता है, उस कपिल देव को क्यों नहीं बुलाया गया ?

रविश कुमार के ऐसे पोस्ट के बाद वेरिफाइड अकाऊंट @rishigeorgian ने कमेंट कर लिखा, कि जो खिलाड़ी या अभिनेता पैसों के लिए गुटका जैसे जहर का प्रचार करता है, वो महान तो कतई नहीं हो सकता ? हमें कोई खेद नहीं अगर कपिल देव को नहीं बुलाया तो.........

Updated : 20 Nov 2023 7:23 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top