Home > न्यूज़ > mumbai>जब तक हादसा टला नहीं, घंटों 'चौकीदारी' करती रहीं कांता

mumbai>जब तक हादसा टला नहीं, घंटों 'चौकीदारी' करती रहीं कांता

mumbai>जब तक हादसा टला नहीं, घंटों चौकीदारी करती रहीं कांता
X

मुंबई। हर साल लोग सड़कों पर खुले मैनहोल में गिरकर अपनी जान गंवाते हैं या बुरी तरह घायल होते हैं। प्रशासन कई बार जागरुक नागरिकों की ओर से की जाने वाले शिकायतों पर तत्‍परता से कार्रवाई नहीं करता.

मुंबई में ऐसे ही एक मामले में एक महिला कांता मारूति ने सजगता की मिसाल पेश की. कांता मारूति कालन ने मुंबई के माटुंगा एरिया में सड़क को पानी से लबालब देखा, ऐसे में उन्‍होंने मैनहोल को खोलकर पानी की निकासी का रास्‍ता साफ किया। वे इस दौरान करीब सात घंटे तक वहां खड़ी रहीं ताकि इस खुले मैनहोल में गिरकर कोई दुर्घटनाग्रस्‍त न हो.

घटना चार अगस्‍त की बताई गई है. इस में वायरस हुई वीडियो में कांता को खुले मेनहोल की चौकीदारी करते हुए देखा जा सकता है। कांता मूर्ति ने बताया, 'मैंने पानी की निकासी के लिए मैनहोल को खोला था. किसी भी सड़क हादसे को टालने के लिए मैं करीब सात घंटे वहां खड़ी रही और वाहन चालकों को इस मेन होल के दूर से निकलने को लेकर सचेत करती रही।

Updated : 10 Aug 2020 10:19 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top