Kanimozhi

Kanimozhi
X

चेन्नई. Dravida Munnetra Kazhagam की सांसद Kanimozhi ने रविवार को कहा कि जब उन्होंने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की एक अधिकारी से तमिल (Tamil) या अंग्रेजी (English) में बोलने को कहा तब वह पूछ बैठी कि क्या आप भारतीय हैं।

कनिमोई ने ट्वीट किया, ‘‘आज हवाई अड्डे पर जब मैंने सीआईएसएफ (CISF) की एक अधिकारी से कहा कि वह तमिल या अंग्रेजी में बोलें क्योंकि मैं हिंदी नहीं जानती, तब उन्होंने मुझसे सवाल किया कि क्या ‘मैं भारतीय हूं.’ ’’सांसद ने लिखा, ‘‘ मैं जानना चाहूंगी कि कब से भारतीय होना हिंदी जानने के बराबर हो गया है यानी भारतीय होने के लिए हिंदी जानना जरूरी है? #हिंदीथोपना.’’ द्रमुक की महिला शाखा की सचिव के इस ट्वीट का सोशल मीडिया (Social Media) पर कई लोगों ने समर्थन किया. एक ने लिखा, ‘‘ मैं भारतीय हूं और हिंदी का उससे कोई लेना-देना नहीं है बाद में कनिमोई ने कहा कि किसी को भी उनकी भारतीयता पर सवाल खड़े करने का कोई अधिकार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी इसे राष्ट्रीय रंग देना चाहती है.

उन्होंने कहा मैं उतनी ही भारतीय हूं जितना कि कोई और है. ये लोग हिंदी को थोपने का एजेंडा चला रहे हैं, जिसे नई शिक्षा नीति में भी जोड़ा गया है.इस मामले में सीआईएसएफ ने बाद में बयान जारी कर सांसद से माफी मांगी है. इसके साथ ही मामले में आगे कार्रवाई करने के आदेश दे दिए हैं.

Updated : 9 Aug 2020 2:08 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top