Home > न्यूज़ > कंगना को मुंबई छोड़ने की दे डाली नसीहत, रामदास आठवले की अनिल परब ने इस तरह की खिंचाई

कंगना को मुंबई छोड़ने की दे डाली नसीहत, रामदास आठवले की अनिल परब ने इस तरह की खिंचाई

कंगना को मुंबई छोड़ने की दे डाली नसीहत, रामदास आठवले की अनिल परब ने इस तरह की खिंचाई
X

मुंबई। महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री और शिवसेना नेता अनिल परब ने सोमवार को कहा कि अगर अभिनेत्री कंगना रनौत मुंबई को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) की तरह मानती हैं तो उन्हें शहर से दूसरी जगह चले जाना चाहिए.

परब की यह टिप्पणी कंगना के मुंबई से अपने गृह प्रदेश हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना होने और ट्वीट करने के घंटों बाद आयी. कंगना ने ट्वीट कर कहा था कि वह लगातार हो रहे हमले और उत्पीड़न से भयभीत हैं और मुंबई की तुलना पीओके से ‘धमाकेदार’ थी. ‘‘अगर मुंबई इतनी खराब है तो उन्हें उस स्थान पर रहना चाहिए जहां वह सही मानती हैं. हमने यह पहले भी कहा था और अब भी इस रुख पर कायम हैं.’’

परब ने कहा, ‘‘कंगना रनौत न केवल शिवसेना का मुद्दा है बल्कि यह मुद्दा हर उस व्यक्ति के लिए है जो मुंबई और महाराष्ट्र को प्यार करता है शिवसेना नेता ने कहा, "क्यों विपक्षी पार्टी को रनौत का कार्यालय गिराने पर ‘दर्द’ हो रहा" परब ने कहा, ‘‘अगर बीएमसी द्वारा कंगना के कार्यालय पर कानूनी कार्रवाई करने के बाद राज्यपाल ने उनसे मुलाकात की तो उन्हें गरीबों सहित उन सभी लोगों से मिलना चाहिए जिनकी इमारतों को मुंबई में बीएमसी द्वारा गिराया गया है.’’

भाजपा का नाम लिए बिना शिवसेना नेता ने कहा कि क्यों विपक्षी पार्टी को रनौत का कार्यालय आंशिक रूप से गिराने पर ‘दर्द’ हो रहा है.उन्होंने कहा, ‘‘इसका मतलब है कि वह (रनौत) उनकी (भाजपा) की भाषा बोल रही हैं और इसलिए उन्होंने जो भुगता है (कार्यालय ध्वस्त होने से) उसका दर्द विपक्ष को हो रहा है.’’ केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की कंगना से मुलाकात पर भी परब ने कहा कि आरपीआई-ए की दुकान का शटर आधा गिरा है जिसे वह दोबारा पूरा खोलने की कोशिश कर रहे हैं।

Updated : 14 Sep 2020 3:33 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top