Home > न्यूज़ > कंगना के 48 करोड़ के आफिस पर चला BMC का हथौड़ा

कंगना के 48 करोड़ के आफिस पर चला BMC का हथौड़ा

कंगना के 48 करोड़ के आफिस पर चला BMC का हथौड़ा
X

मुंबई। अभिनेत्री कंगना रनौत पर बीएमसी नाम बड़ी कार्रवाई की है. कंगना रनौत के घर को बीएमसी ने बुलडोजर से गिराना शुरू कर दिया है. बीएमसी के 20 अधिकारी भी मौके पर मौजूद है. कंगना बीएमसी के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. वहीं कंगना रनौत अब से थोड़ी देर में Y श्रेणी की सुरक्षा में मुंबई पहुंच रही है.

कंगना को आज बीएमसी के अधिकारी कोरेंटिन कर सकते हैं. बता दें कि कंगन रनौत ने बीते सुशांत केस में मुंबई की तुलना पीओके से कर दी थी, जिसके बाद सत्ताधारी दल शिवसेना और एनसीपी कंगना पर हमलावर है.अभिनेत्ररी कंगना रनौत आज चंडीगढ़ से 12 बजे मुंबई के लिए फ्लाइट लेगी. कंगना दोपहर 2 बजे मुंबई पहुंचेगी, जहां उन्हें शिवसेना कार्यकर्ताओं की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है. हालांकि कंगना को केन्द्र सरकार द्वारा Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. इधर, मुंबई निकलने से पहले कंगना रनौत ने एक मंदिर में पूजा-अर्चना की है.

कंगना रनौत के मुंबई आने की खबर के बीच बीएमसी ने कंगना रनौत के ऑफिस के बाहर दूसरी बार नोटिस चस्पा कर दिया है. कंगना ने किया ट्वीट- वहीं मुंबई आने से पहले अभिनेत्ररी कंगना रनौत ने ट्वीट किया है. कंगना ने ट्वीट कर लिखा, 'रानी लक्ष्मीबाई के साहस,शौर्य और बलिदान को मैंने फ़िल्म के जरिए जिया है. दुख की बात यह है मुझे मेरे ही महाराष्ट्रा में आने से रोका जा रहा है मै रानी लक्ष्मीबाई के पद चिन्हों पर चलूँगी ना डरूंगी, ना झुकूँगी. गलत के ख़िलाफ़ मुख़र होकर आवाज़ उठाती रहूंगी, जय महाराष्ट्र, जय शिवाजी.'

मनपा की तुलना बाबर से की
कंगना ने एक अन्य ट्वीट में अपने ऑफिस को राम मंदिर और बीएमसी को बाबर कहा। उन्होंने लिखा है, "मणिकर्णिका फिल्म्स में पहली फिल्म 'अयोध्या' की घोषणा हुई। यह मेरे लिए एक इमारत नहीं, राम मंदिर ही है। आज वहां बाबर आया है। आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा। राम मंदिर फिर टूटेगा, मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा।जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम।"

https://youtu.be/EI0B2On575M

Updated : 9 Sep 2020 8:07 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top