Home > न्यूज़ > रामदास आठवले बोले, कंगना अगर BJP या RPI ज्वाइन करती हैं, तो स्वागत करेंगे

रामदास आठवले बोले, कंगना अगर BJP या RPI ज्वाइन करती हैं, तो स्वागत करेंगे

रामदास आठवले बोले, कंगना अगर BJP या RPI ज्वाइन करती हैं, तो स्वागत करेंगे
X

मुंबई. BMC अधिकारियों के मुंबई में कंगना रनौत के कार्यालय के कुछ हिस्सों को गिराने के एक दिन बाद केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने एक्ट्रेस ने गुरुवार को मुलाकात की.

कंगना ने अठावले से कहा कि, 'उन्हें उनका आशीर्वाद चाहिए.' मुलाकात के बाद अठावले ने मीडिया को बताया कि, 'मैंने कंगना रनौत से एक घंटे तक बात की. मैंने उनको बताया कि आपको मुंबई में डरने की जरूरत नहीं है. मुंबई शिवसेना की भी है, बीजेपी की है, कांग्रेस की भी है. मुंबई सभी धर्म, जाति और भाषाओं के लोगों की है.

यहां सबको रहने का अधिकार है.'अठावले ने कहा कि, 'कंगना रनौत ने उन्हें बताया कि उनकी राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है. वे लंबे समय तक फिल्मों में ही काम करना चाहती हैं. रामदास ने आगे कहा कि, यदि कंगना रनौत बीजेपी या आरपीआई ज्वाइन करती हैं तो उनका स्वागत करेंगे।

https://youtu.be/LIp4WzsMyxc

Updated : 10 Sep 2020 4:09 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top